Home > मनोरंजन > हिट या फ्लॉप…कैसी है Tripti Dimri की Dhadak 2? ‘सन ऑफ सरदार 2’ से लेने जा रही सीधी टक्कर…Siddhant Chaturvedi की मासूमियत जीत लेगी लोगों का दिल!

हिट या फ्लॉप…कैसी है Tripti Dimri की Dhadak 2? ‘सन ऑफ सरदार 2’ से लेने जा रही सीधी टक्कर…Siddhant Chaturvedi की मासूमियत जीत लेगी लोगों का दिल!

Dhadak 2 First Review: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीत फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है। जानें कैसी है ये फिल्म?

By: Preeti Rajput | Published: July 31, 2025 3:38:58 PM IST



Dhadak 2 First Review: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी फिल्म धड़क 2 बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 2018 में आई फिल्म धड़क की सीक्वल है। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी बच है। लोग इसका बसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है।

कैसी है धड़क 2? 

इस फिल्म में म्यूजिक से लेकर हर एक सीन को काफी बारिकी से दर्शकों को पेश किया गया है। तृप्ति डिमरी और मूवी क्लाईमैक्स इस फिल्म का जान है। तृप्ति डिमरी ने बेहतरीन एक्टिंग की है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी जबरदस्त कमाल कर दिखाया है। इस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ थोड़ा थ्रिल भी देखने को मिलेगा। 

कभी झेले थे एक के बाद एक रिजेक्शन, आज फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही ये हसीना, किस्मत ने ली ऐसी करवट बन चुकी है…

इस फिल्म का रीमेक है धड़क 2

बता दें कि यह फिल्म साउथ की Pariyerum Perumal का रीमेक है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी विधि का रोल निभाती नजर आ रही है। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी निलेश का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में अलग-अलग जाति होने की वजह से दोनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

ये एक्टर हो गया था बेकाबू Kissing और Intimate Scene देते हुए! Dimple Kapadia संग की बेहूदगी और Madhuri Dixit के काटे थे होंठ

कल होने जा रही सिनेमाघरों में रिलीज 

फिल्म का ट्रेलर काफी पहले रिलीज कर दिया गया था। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ थी। फिल्म के गानों को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। धड़क 2 लोगों को पसंद आती है या नहीं, ये तो देखना अभी बाकि होगा। यह फिल्म सीधा अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से टक्कर लेने जा रही है। 

Tags:
Advertisement