PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, पीएम मोदी देशभर के करोड़ों किसानों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वहीँ, आपकी जानकारी के लिए बता दें, केंद्र सरकार 2 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर देगी। जी हाँ देशभर के करीब 9.7 करोड़ किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT)से 2-2 हजार रुपये आ जाएंगे। वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों के खातों में लगभग 20,500 करोड़ ट्रांसफर करने जा रहे हैं।
इन किसानों को मिलेगा लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ सिर्फ वही किसान ले पाएंगे जिनकी जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर सही और अपडेटेड है। जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिसका इस पोर्टल पर ई-केवाईसी, बैंक डिटेल और जमीन के कागजात अपडेट है। ऐसे में किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर लाभार्थी सूची (PM Kisan Beneficiary List) में अपना नाम और स्टेटस चेक कर लें।
Gurugram Weather: बादलों ने किया Gurugram का रुख, 3 दिन तक होगी झमाझम बारिश, IMD का अनुमान
जानिए इस योजना के बारे में
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। वाहन ये पैसा हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों के तौर पर अन्नदाताओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है। हर किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। वहीँ इस क़िस्त से किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता।