Home > खेल > Oval Pitch Controversy: ओवल पिच क्यूरेटर का दोगलापन! इंग्लैंड के कोच-कप्तान ने जूते पहन कर पिच पर किया ये काम, वायरल Photo देख खौल उठेगा हर भारतीय का खून

Oval Pitch Controversy: ओवल पिच क्यूरेटर का दोगलापन! इंग्लैंड के कोच-कप्तान ने जूते पहन कर पिच पर किया ये काम, वायरल Photo देख खौल उठेगा हर भारतीय का खून

Oval Pitch Controversy: ओवल पिच विवाद पर कल से अब तक काफी चर्चाएं हो चुकी हैं। इससे पहले कि यह मामला ठंडा पड़ता, पिच क्यूरेटर की एक हरकत ने आग में घी डालने का काम कर दिया। गौतम गंभीर के साथ उनकी लड़ाई का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब वो इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ पिच के पास खड़े होकर हंसते नजर आए।

By: Deepak Vikal | Published: July 30, 2025 10:31:36 PM IST



Oval Curator Lee Fortis Exposed: ओवल पिच विवाद पर कल से अब तक काफी चर्चाएं हो चुकी हैं। इससे पहले कि यह मामला ठंडा पड़ता, पिच क्यूरेटर की एक हरकत ने आग में घी डालने का काम कर दिया। गौतम गंभीर के साथ उनकी लड़ाई का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब वो इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ पिच के पास खड़े होकर हंसते नजर आए। गौरतलब है कि इस लड़ाई की वजह पर प्रकाश डालते हुए भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा था कि फोर्टिस ने भारतीय सहयोगी स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर की दूर बनाए रखने खड़े रहें को कहा था, जबकि अब स्टोक्स खुद मैकुलम के साथ फोर्टिस की पिच के पास खड़े नजर आए हैं।

पिच क्यूरेटर का दोगलापन 

इंग्लैंड के कोच और खिलाड़ियों का बिना किसी रोक-टोक के पिच के पास जाना साफ करता है कि क्यूरेटर ली फोर्टिस के नियम सिर्फ भारतीय टीम और खिलाड़ियों पर ही लागू होते हैं। फोर्टिस का दोहरा चरित्र यह दर्शाता है कि उन्होंने स्टोक्स और मैकुलम को पिच के पास जाने से नहीं रोका। वे हंसते भी नजर आए।

बात यही नहीं रुकी, इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और ओली पोप मैच की मुख्य पिच पर शैडो प्रैक्टिस करते नजर आए। फोर्टिस द्वारा भारतीय टीम के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियाँ तब उड़ीं जब रूट और पोप स्पाइक वाले जूते पहनकर पिच पर अभ्यास कर रहे थे। हालाँकि भारतीय टीम ने स्पाइक वाले जूते नहीं पहने थे, फिर भी उन्हें पिच से दूर रहने को कहा था।

Shubman Gill Records: ओवल टेस्ट में शुभमन गिल तोड़ सकते हैं ये 5 महा-रिकार्ड्स, सर डॉन ब्रैडमैन के 95 साल पुराने रिकॉर्ड पर भी मंडरा…

सोशल मीडिया पर हंगामा मचा

जिस तरह गौतम गंभीर और क्यूरेटर के बीच हुई बहस की तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ, उसी तरह इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पिच पर अभ्यास करने और बेन स्टोक्स व मैकुलम के पिच के पास खड़े होने की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

ICC Rankings: 24 साल के भारतीय लड़के ने T20I रैंकिंग्‍स में मचाया बवाल, भारत के सबसे बड़े दुश्मन से छीन लिया नंबर 1 का ताज

Advertisement