Home > वायरल > Pluckley Haunted Village: ये है दुनिया का सबसे भूतिया गांव, रात में भटकती है इंसान और जानवरों की आत्मा, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Pluckley Haunted Village: ये है दुनिया का सबसे भूतिया गांव, रात में भटकती है इंसान और जानवरों की आत्मा, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

इस गाँव को दुनिया का सबसे डरावना और भूतिया माना जाता है। इस गाँव में कुल 12 ऐसी जगहें हैं, जहाँ भूत-प्रेत खुलेआम घूमते नज़र आते हैं।

By: Ashish Rai | Published: July 30, 2025 6:01:19 PM IST



Pluckley Haunted Village: क्या आप भूत-प्रेतों में विश्वास करते हैं? जैसे दुनिया में आस्तिक और नास्तिक होते हैं, वैसे ही कुछ लोग भूत-प्रेतों में विश्वास करते हैं, जबकि कुछ लोग इन्हें मन का वहम समझते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिनके अनुसार भूत-प्रेत जैसी कोई चीज़ नहीं होती, तो शायद ब्रिटेन के इस गाँव में जाकर आपकी सोच बदल जाए। ब्रिटेन के एक छोटे से गाँव में आपको कुत्ते, इंसान और कई साल पहले मर चुके कई लोग सड़कों पर घूमते हुए मिल जाएँगे।

Japan Tsunami: जानें आखिर कब, क्यों और कैसे आती है Tsunami, क्या होती है इन लहरों की स्पीड और हाइट?

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के केंट में स्थित प्लकली नाम के एक गाँव की। इस गाँव को दुनिया का सबसे डरावना और भूतिया माना जाता है। इस गाँव में कुल 12 ऐसी जगहें हैं, जहाँ भूत-प्रेत खुलेआम घूमते नज़र आते हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस गाँव के भूतिया होने की बात खुद गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। जिस रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, जिसमें नाम लिखवाने के लिए सबूत देने पड़ते हैं, उसने भी माना है कि इस गाँव में सचमुच भूत-प्रेत घूमते हैं।

बेहद डरावना है ये गाँव, गलियों में घूमते हैं भूत

कई साहसी लोग इस गाँव में छुट्टियाँ बिताने आते हैं। यह अपने स्टेशन के लिए जाना जाता है। इस गाँव में बारह ऐसी जगहें हैं, जहाँ लोगों ने दिन हो या रात, कभी भी भूत देखे हैं। अगर आपने इन गलियों में किसी से बात की है, या किसी ने आपको टोका है, तो ज़रूरी नहीं कि वह ज़िंदा हो। कई साल पहले मर चुके लोग भी यहाँ आपसे बात कर सकते हैं। इस बेहद खूबसूरत गाँव में आपको सारी सुविधाएँ मिलेंगी। इसमें चर्च, स्कूल, रेस्टोरेंट और कई दुकानें शामिल हैं।

लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं

ज़्यादातर लोग जानते हैं कि यह गाँव भूतिया है। लेकिन इसके बाद भी लोग यहाँ छुट्टियाँ मनाने आते हैं। इस गाँव का इतिहास बहुत पुराना है। प्रथम विश्व युद्ध के कई सैनिक यहाँ रहते थे। कहा जाता है कि ये सैनिक मरने के बाद अपने परिवारों से मिलने भूत बनकर यहाँ वापस आए और फिर कभी वापस नहीं लौटे। इस गाँव को गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स से सबसे भूतिया होने का तमगा भी मिला है। गाँव में बारह ऐसे लोग हैं, जिन्हें कोई भी भूत के रूप में देख सकता है। इनमें एक कुत्ता भी शामिल है।

क्या दिक्कत है तुम्हें…स्ट्रेचर पर तड़प-तड़प मर गया दुर्घटना में घायल मरीज, एसी चलाकर मस्त सोता नजर आया डॉक्टर, Video देख आ जाएगा तरस

Advertisement