Shoghi Hill Station: अगर आप हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशनों पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस कम प्रसिद्ध जगह पर ज़रूर जाएँ, जिसे शोघी हिल स्टेशन कहा जाता है। और सबसे अच्छी बात है कि ये दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर है। आप यहाँ सड़क मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैं। तो चलिए शोघी (Shoghi)के बारे में जान लेते हैं और वहां जाकर आप कहां-कहां घूम सकते हैं।
दिल्ली से शोघी की दूरी मात्र 370 किलोमीटर
शोघी हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है। यह शिमला से केवल 15 किलोमीटर दूर है। वहाँ पहुँचने के लिए आप अपने निजी वाहन या ट्रेन से जा सकते हैं। दिल्ली से शोघी के लिए रोज़ाना 10 ट्रेनें चलती हैं। शिमला से शोघी के लिए पहली ट्रेन हिमालयन क्वीन है, जो सुबह लगभग 10:40 बजे रवाना होती है। आपको बता दें, दिल्ली से शोघी की दूरी 370 किलोमीटर है।
‘सिटी ऑप टेंपल’ के नाम से भी जाना जाता है शोघी
इस हिल स्टेशन को ‘मंदिरों का शहर’ कहा जाता है। शोघी में 250 साल पुराना तारा देवी मंदिर स्थित है। मान्यता है कि यहाँ आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। इतना ही नहीं, यहाँ प्राचीन मंदिर भी हैं, जिनमें हनुमान मंदिर, काली मंदिर शामिल हैं। मंदिरों तक पहुँचने का रास्ता भी आसान है। बादलों के बीच स्थित ये मंदिर आपके मन को बहुत शांति देंगे और आपको सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे।
ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए बेस्ट
किसी भी हिल स्टेशन पर अगर ट्रैकिंग या कैंपिंग न की जाए तो वह अधूरा सा लगता है। शोघी एक ऐसा ही हिल स्टेशन है जो अब युवाओं की पसंद बनता जा रहा है। इस छोटे से हिल स्टेशन में आपको कई एडवेंचर एक्टिविटीज़ मिल जाएँगी। अगर आप प्रकृति की सैर करना चाहते हैं, तो आप यहाँ ट्रैकिंग कर सकते हैं और यहाँ कई रिसॉर्ट्स और होटल हैं जो कैंपिंग की सुविधा देते हैं।
इसके अलावा, इस जगह की एक और खासियत इसके रसीले फल हैं। यहाँ की मिट्टी बहुत उपजाऊ है। इसलिए यहाँ खूब खेती और बागवानी होती है। ताज़े फल खाने और उनका जूस पीने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। इस हिल स्टेशन पर आप बर्फ़ का भी आनंद ले सकते हैं। यहाँ नवंबर से जनवरी तक बर्फ़बारी होती है।
‘चैडविक फॉल्स’ देख चमक जाएंगी आंखे
चैडविक फॉल्स खूबसूरत शहर शिमला के ग्लेन फ़ॉरेस्ट में स्थित है। यह झरना घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। अगर आप शोघी हिल स्टेशन घूमने आ रहे हैं, तो आपको एक बार इस झरने को ज़रूर देखना चाहिए। आपको बता दें, चैडविक फॉल्स के नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है।