Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। ऐसे में आज हम बिहार चुनाव से जुड़े पुराने किस्से की बात करेंगे। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र भोजपुर जिले में स्थित है। इस सीट के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो पिछले कुछ चुनावों में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद का दबदबा रहा है। हालांकि, नीतीश कुमार की पार्टी जदयू राजद के दबदबे को चुनौती दे रही है। आगामी चुनावों में भी मुख्य मुकाबला जदयू और राजद के बीच ही देखने को मिल सकता है। वहीं, जगदीशपुर को वीर कुंवर सिंह की धरती के रूप में जाना जाता है।
वर्ष 2020 का चुनाव परिणाम
इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के रामबिशुन सिंह लोहिया ने जदयू उम्मीदवार श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को हराकर अपनी जीत दर्ज की थी। यह परिणाम पिछले कुछ चुनावों में राजद की लगातार तीसरी जीत थी।
Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: आज राज्यसभा को संबोधित कर सकते हैं विदेश मंत्री जयशंकर और नड्डा
विधानसभा क्षेत्र का जातीय समीकरण
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र का जातीय समीकरण बेहद दिलचस्प है। यहां 3 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। जातिगत आंकड़ों के अनुसार, सिंह समुदाय की आबादी लगभग 22.5% है, जबकि भूमिहार लगभग 23.2% हैं। इनके अलावा मुस्लिम 16.5%, यादव 5.4%, ब्राह्मण 13.5%, महतो 6.5%, पासवान 4.3%, साहनी 3.7%, अनुसूचित जाति 1.7% और अनुसूचित जनजाति लगभग 2.4% हैं।