Home > देश > पत्नी चाहिए तो…’,बैंकवालों की गुंडागर्दी! उठा ले गए बीवी, लोन न चुकाने पर पति को दी ऐसी सजा, रहम की भीख मांगता रह गया शख्स

पत्नी चाहिए तो…’,बैंकवालों की गुंडागर्दी! उठा ले गए बीवी, लोन न चुकाने पर पति को दी ऐसी सजा, रहम की भीख मांगता रह गया शख्स

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ बैंककर्मियों की खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। दरअसल, एक निजी बैंक ने कर्ज की रकम वसूलने के लिए बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं।

By: Heena Khan | Published: July 30, 2025 9:33:26 AM IST



UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ बैंककर्मियों की खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। दरअसल, एक निजी बैंक ने कर्ज की रकम वसूलने के लिए बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। दरअसल, एक निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक ने कथित तौर पर लोन की किस्त न चुकाने पर एक महिला को 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान पति से कहा गया कि किस्त चुकाओ और पत्नी को ले जाओ।

जानिए पूरा मामला 

दरअसल, ये घटना बम्हरौली गाँव के आज़ाद नगर मोहल्ले की है। यहाँ पुंछ के बाबई रोड निवासी रविंद्र वर्मा की पत्नी पूजा वर्मा को सोमवार दोपहर 12 बजे से कथित तौर पर बैंक के अंदर जबरन रोका गया। इस दौरान जब पति बैंक पहुँचा तो उसे साफ़ जवाब मिला- पैसे दो, तभी तुम्हारी पत्नी मिलेगी। इस दौरान रविंद्र ने बहुत मिन्नतें कीं, लेकिन बैंक कर्मचारियों को ज़रा भी रहम नहीं आया। वहीँ फिर थक-हारकर उसने डायल 112 पर फ़ोन किया। पुलिस के पहुँचते ही बैंक कर्मचारियों के चेहरे मुरझा गए और महिला को घबराकर जल्दी जल्दी बाहर निकला।

बड़े पर्दे पर दिखेगा शिलॉन्ग का खूनी खेल, राजा रघुवंशी को हत्यारिन सोनम ने किस तरह दी मौत? बनने जा रही फिल्म

पीड़िता ने बताई आपबीती 

इस दौरान पीड़िता पूजा वर्मा ने कोतवाली मोंठ में दिए प्रार्थना पत्र में इस बात की जानकारी दी कि उसने 40 हजार रुपये का लोन लिया था। अब तक वो 11 किश्तें जमा कर चुकी है। लेकिन बैंक रिकॉर्ड में सिर्फ 8 किश्तें ही दिखाई दे रही हैं। आरोप है कि बैंक एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने उसकी तीन किश्तें हड़प लीं। महिला का कहना है कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी बैंक सीओ संजय यादव सोमवार को उसके घर पहुंचे और धमकी भरे अंदाज में पैसे मांगने लगे। मना करने पर पति-पत्नी को जबरन बैंक में ले आए और घंटों बैठाए रखा।

Advertisement