Home > देश > UP Weather Today: बस आज और! फिर UP में नहीं लौटेंगे बादल? जानिए किन-किन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

UP Weather Today: बस आज और! फिर UP में नहीं लौटेंगे बादल? जानिए किन-किन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून तो एक्टिव है लेकिन कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी है। वहीँ इस समय मौसम हर दिन बदलता रहता है। वहीँ आने वाले तीन दिनों के दौरान बारिश का सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा। वहीँ उसके बाद फिर से भारी बारिश का उम्मीद जताई जा रही है।

By: Heena Khan | Published: July 30, 2025 6:16:39 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून तो एक्टिव है लेकिन कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी है। वहीँ इस समय मौसम हर दिन बदलता रहता है। वहीँ आने वाले तीन दिनों के दौरान बारिश का सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा। वहीँ उसके बाद फिर से भारी बारिश का उम्मीद जताई जा रही है। इसी क्रम में 30 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

इन इलाकों में गरजेंगे बादल 

मौसम विभाग की माने तो, बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आगरा में भारी बारिश की उम्मीद है। फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीँ चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई और फर्रुखाबाद में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भो संभावना है।

PM Modi on 26/11: मुंबई हमले के बाद भी कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान को बनाया ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’, आखिर क्या था इसका मतलब?

थम जाएगा बारिश का सिलसिला 

31 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में तेज बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है। वहीँ इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश के कोई आसार नहीं हैं। वहीँ 3 और 4 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मध्यम गर्मी पड़ सकती है।

Advertisement