Home > देश > Parliament Monsoon Session: ‘सदन में बोलने पर भी बैन लगा दिया गया है’, थरूर का नाम लिए बिना PM मोदी ने गांधी परिवार को दिखाया आईना, मुंह छिपाते रह गए कांग्रेसी!

Parliament Monsoon Session: ‘सदन में बोलने पर भी बैन लगा दिया गया है’, थरूर का नाम लिए बिना PM मोदी ने गांधी परिवार को दिखाया आईना, मुंह छिपाते रह गए कांग्रेसी!

जो लोग खुद को कांग्रेस के बड़े नेता मानते हैं, उनके पेट में दर्द हो रहा है कि आपने दुनिया के सामने भारत का दृष्टिकोण क्यों रखा। शायद कुछ नेताओं को सदन में बोलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

By: Ashish Rai | Published: July 29, 2025 8:49:07 PM IST



PM Modi Speech In Lok Sabha: मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के इस दावे पर कि दुनिया के किसी भी नेता ने युद्धविराम की माँग नहीं की, कहा कि जेडी वेंस ने मुझे 3-4 बार फ़ोन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करेगा। मैंने कहा कि अगर पाकिस्तान की यही मंशा है तो उसे बहुत बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान जानता है कि भारत का जवाब मज़बूत है।

Amit Shah: अमित शाह अपने मोबाइल में क्या रिकॉर्ड करके लाए थे? संसद की टीवी पर Video चलते ही खुल जाती कांग्रेस की पोल

कांग्रेस पाकिस्तान के मुद्दे आयात कर रही है – प्रधानमंत्री मोदी

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के मुद्दे आयात कर रही है। कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर है। कांग्रेस के सदस्यों ने सेना से सबूत माँगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। अगर पाकिस्तान ने दुस्साहस किया, तो हम उसे करारा जवाब देंगे।

‘सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है’, थरूर का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सत्र की शुरुआत में ही कहा था कि पार्टी हित में हमारे वोट मिलें या न मिलें, राष्ट्रहित में हमारे दिल ज़रूर मिलने चाहिए। पहलगाम की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया था। इसके जवाब में हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और सेनाओं ने सिंदूरी भावना पैदा की। यह सिंदूरी भावना हमने तब भी देखी जब हमारा प्रतिनिधिमंडल दुनिया को भारत के बारे में बताने गया था। आपने भारत का दृष्टिकोण बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। जो लोग खुद को कांग्रेस के बड़े नेता मानते हैं, उनके पेट में दर्द हो रहा है कि आपने दुनिया के सामने भारत का दृष्टिकोण क्यों रखा। शायद कुछ नेताओं को सदन में बोलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

 पीएम मोदी ने सदन में ये पंक्तियां भी पढ़ीं, ‘चर्चा करो और इतनी चर्चा करो कि दुश्मन डर जाए… बस ये ध्यान रखना, सिंदूर की मर्यादा और सेना सवालों में भी अडिग रहनी चाहिए… अगर मां भारती पर हमला होगा तो प्रचंड प्रहार करना होगा, चाहे दुश्मन कहीं भी बैठा हो… हमें भारत के लिए ही जीना है..’ पीएम ने कहा कि मैं कांग्रेस से आग्रह करता हूं कि परिवार के दबाव में देश की विजय के क्षण पर सवाल उठाना बंद करें। हम पाकिस्तान को भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, ये जारी है। ये पाकिस्तान के लिए भी एक संदेश है. जब तक वो भारत के खिलाफ आतंकवाद का रास्ता नहीं छोड़ता, भारत कार्रवाई करता रहेगा । भारत का भविष्य सुरक्षित और समृद्ध रहेगा, ये हमारा संकल्प है। 

Parliament Monsoon Session: पहलगाम हमले पर आक्रामक हुईं प्रियंका गांधी, गृहमंत्री अमित शाह को बताया गैरजिम्मेदार

Advertisement