PM Modi Speech In Lok Sabha: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस अब पाकिस्तानी साज़िशों पर चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर हो गई है और हालात ऐसे हो गए हैं कि कांग्रेस पार्टी को वहाँ का नैरेटिव ढोना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बयान और यहाँ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के बयान एक जैसे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने देश के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है, बल्कि उन लोगों पर भरोसा है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश देख रहा है कि भारत तेज़ी से आत्मनिर्भर बन रहा है और देश यह भी देख रहा है कि कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। दुर्भाग्य से, कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान की साज़िशों के प्रवक्ता बन गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश कांग्रेस पर हंस रहा है।
सेनाओं का मनोबल कमज़ोर करने के भी खेल खेले गए
पीएम ने कहा कि आज के दौर में सूचना और नैरेटिव की बड़ी भूमिका है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का भरपूर इस्तेमाल करके मनगढ़ंत कहानियाँ गढ़कर सशस्त्र बलों का मनोबल कमज़ोर करने का खेल भी खेला जा रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जनता में अविश्वास पैदा करने की भी खूब कोशिशें हुईं। दुर्भाग्य से, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पाकिस्तान की ऐसी ही साज़िश के प्रवक्ता बन गए हैं। जब देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की, एक सफल सर्जिकल स्ट्राइक की, तो कांग्रेस के लोगों ने तुरंत सेना से सबूत माँगे, लेकिन जब उन्होंने देश का मूड देखा, तो उनके सुर बदलने लगे और कहने लगे कि हमने भी किया था।
तब कुछ लोग कह रहे थे, अब मोदी फँस गया है
प्रधानमंत्री ने कहा कि फिर एक ने कहा कि तीन सर्जिकल स्ट्राइक हुईं, दूसरे ने कहा छह, तीसरे ने कहा कि 15 सर्जिकल स्ट्राइक की बात हुई। जितना बड़ा नेता, उतनी बड़ी संख्या। सेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की, उसमें उन्होंने समझदारी दिखाई, लेकिन तस्वीरें माँगने लगे। इतना ही नहीं, जब पायलट अभिनंदन पकड़े गए, तो पाकिस्तान में स्वाभाविक रूप से खुशी का माहौल था, लेकिन यहाँ कुछ लोग ऐसे भी थे, जो कह रहे थे कि अब मोदी फँस गया है। अब मोदी को अभिनंदन को वापस लाना चाहिए। लोग कह रहे थे कि अब देखते हैं मोदी क्या करते हैं। लेकिन अभिनंदन धमाकेदार वापसी कर गए। जब हम अभिनंदन को वापस लाए, तो उन्हें लगा कि वो बहुत भाग्यशाली है।