बॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) की बहन खुशबू पटानी (Khushboo Patani) भी काफी ज्यादा फेमस है और वो एक एक्स आर्मी ऑफियर है। खुशबू पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और कई मुद्दों पर अपनी राय भी रहती हैं। ऐसे ही एक बार फिर एक्ट्रेस की बहन खुशबू पटानी ने एक वीडियों शेयर किया है और अनिरुद्धाचार्य, जिन्हें Pookie Baba के नाम से भी जाना जाता है उनकी क्लास लगाई है और बाबा के एक बयान पर बुरी तरह से भड़की है।
खुशबू पटानी ने अनिरुद्धाचार्य महाराज की करी आलोचना (Khushboo Patani Criticized Aniruddhacharya Maharaj)
खुशबू पटानी ने आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज की आलोचना करते हुे सोशल मीडिया पर एक वीडियों शेयर किया है, जो लोगों के बिच चर्चा का कारण बन चुका है। दरअसल, कुछ समय पहले आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य जी का एक वीडियों वायरल हो रहा था, जिसमें वह कथित तौर पर कहते दिख रहे थे कि ‘लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों, जो 4-5 जगह मुंह मार के आती हैं.’ अनिरुद्धाचार्य जी द्वारा किए गए इस बयान पर अब खुशबू पटानी ने बेहद गुस्सा जताया है।
जो बाबा लड़कियों को सिर्फ शरीर समझे, वो संत नहीं, सीधा जेल के लायक है।
अनिरुद्धाचार्य जैसे बाबा का बहिष्कार होना चाहिए।
खुशबू पटानी ने सच दिखाया अब बोलो भक्तों, क्या यही है तुम्हारा धर्म? 😡🔥 pic.twitter.com/i2OuxiBhku— Anand Yadav (Sonu) (@yadavsonuanand) July 29, 2025
अनिरुद्धाचार्य पर भड़की खुशबू पटानी (Khushboo Patani Got Angry On Aniruddhacharya)
आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज जी के इस बयान को देते हुए जो वीडियों वायरल हुआ उसे देख दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने बेहद गुस्सा किया और बोला- ‘अगर ये मेरे सामने होता तो मैं इसको समझाती कि मुंह मारना क्या होता है.’ खुशबू पटानी ने वीडियों में आगे बोला- ‘अनिरुद्धाचार्य महाराज ने ये क्यों नहीं कहा कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लड़के भी ऐसा ही करते हैं? क्या लड़कियां इस तरह के रिश्ते में अकेले रहती हैं? और रहती भी है, तो लड़कियों के लिव इन रिलेशनशिप में रहने से क्या बुराई है. अगर लड़कियाँ और लड़के शादी से पहले थोड़ा दिमाग लगाकर साथ में रहकर एक दूसरे को जान रहे है,तो इसमें क्या गलत है?’ इस बात को कहकर खुशबू पटानी ने लिव इन रिलेशनशिप को सही बताया है।
एक्स आर्मी ऑफिसर है खुशबू पटानी (Khushboo Patani Is An Ex-Army Officer)
बता दें कि खुशूब पटानी एक एक्स आर्मी ऑफिसर है और उन्होंने मेजर की पोस्ट से रिटायरमेंट लिया है। फिलहाल खुशबू पटानी वेलनेस कोच के तौर पर काम करती है और वर्कआउट और फिटनेस से जुड़ी वीडियोज शेयर करती रहती हैं