Priyanka Gandhi: लोकसभा के मानसून सत्र में आज मंगलवार को भी पहलगाम आतंकी हमले पर बवाल मचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पी चिदंबरम और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने भी अमित शाह और सरकार को घेरा। प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर कसते हुए कहा, “आज देश खोखले भाषण नहीं सुनना चाहता, सब कुछ जानना चाहता है। वह जानना चाहता है कि 22 अप्रैल को क्या हुआ था, लेकिन आप (सत्तारूढ़ दल) अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं।”
प्रियंका गांधी ने जवानों को सलाम किया
प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं उन सभी जवानों और अधिकारियों को सलाम करना चाहती हूँ जो हमारे देश की रक्षा करते हैं। वे हर पल देश के लिए अपनी जान देने को तैयार रहते हैं। 1948 से लेकर अब तक हमारे देश की अखंडता की रक्षा में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।”
आगे प्रियंका गांधी ने कहा, “जब 22 अप्रैल 2025 को 26 लोगों को उनके परिजनों के सामने मार दिया गया, तो यह हमला कैसे हुआ? हमारी सरकार कह रही थी कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है।”
‘टीआरएफ को पहले आतंकवादी संगठन क्यों नहीं घोषित किया गया’
प्रियंका गांधी ने कहा, “भारत सरकार ने टीआरएफ को 2023 में आतंकवादी संगठन का दर्जा दिया था। वे पहले भी हमले कर चुके हैं। टीआरएफ ने 2020 से भारत में कुल 41 हमले किए हैं। हमले की योजना पाकिस्तान में बनाई गई थी, लेकिन हमें पता ही नहीं चला। यह हमारी एजेंसियों की नाकामी है।”
अमित शाह को दिया जवाब
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री ने आज मेरी माँ के आँसुओं के बारे में बात की। मैं इस पर प्रतिक्रिया देना चाहती हूँ। जब आतंकवादियों ने मेरे पिता की हत्या की थी, तब मेरी माँ के आँसू बहे थे। आज जब मैं उन 26 लोगों (पहलगाम हमले के पीड़ितों) के बारे में बात करती हूँ, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उनका दर्द समझती हूँ।”