Bihar Chunav: तेजस्वी यादव इन दिनों आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। इसको लेकर वे बिहार की सत्ता में काबिज एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर है। हालाँकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो बिहार चुनाव से पहली उनकी मुसीबतों को बढ़ा सकता है।
तेजस्वी ने सदन में की अश्लील हरकत!
दरअसल, वायरल वीडियो mewsinsta आईडी से साझा किया गया है। जिसमें यह दावा किया गया है कि तेजस्वी यादव ने महिला सांसदों के सामने अन्य सांसदों के प्रति गंदे इशारे और अश्लील भाव-भंगिमाएँ दिखाकर संसद की मर्यादा को तार-तार कर दिया, जिससे देशव्यापी आलोचना हुई और बिहार की राजनीतिक छवि को शर्मसार होना पड़ा।
देखें Video
तेजस्वी से जुड़े वायरल वीडियो को bjp4bihar ने भी शेयर किया है। बिहार बीजेपी ने लिखा ‘तेजस्वी ने की सदन की मर्यादा तार-तार,महिला सदस्यों के सामने किए अभद्र इशारे। बीजेपी की ओर से यह भी कहा गया ‘लालू जी का सिखा एक-एक संस्कार, गंदे इशारे करे बिहार को शर्मसार, मौका मिला तो फिर घिन्ना देगा बिहार!’
वहीँ, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि इनखबर नहीं करता है।
लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं
बता दें, तेजस्वी के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘9वीं फेल होने का एक कारण।’ वहीँ, तीसरे यूजर ने तो यहाँ तक लिखा, ‘फिर भी यादव बुद्धि इसे वोट देने को तैयार हैं।’