Home > देश > ‘140 करोड़ जनता देख रही है’…Rahul Gandhi पर फट पड़े ओम बिरला, चिल्लाते हुए दे डाली कौन सी खतरनाक वॉर्निग?

‘140 करोड़ जनता देख रही है’…Rahul Gandhi पर फट पड़े ओम बिरला, चिल्लाते हुए दे डाली कौन सी खतरनाक वॉर्निग?

Loksabha Session के दौरान स्पीकर Om Birla ने Leader Of Opposition के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए और सदन की कार्रवाई स्थगित करते हुए जनता की तरफ से वॉर्निंग दे डाली।

By: Utkarsha Srivastava | Published: July 28, 2025 11:54:23 AM IST



Parliament Session Day 6: मानसून सत्र जब से शुरू हुआ है तब से विपक्ष जनता के मुद्दे उठाने के बजाए संसद का वक्त और टैक्स पेयर्स का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। आज यानी 28 जुलाई बेहद अहम दिन है क्योंकि आज लोकसभा में 16 घंटे की मैराथन बहस होनी है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होनी है। इस दौरान सदन शुरू होते ही कुछ ऐसा हुआ, जिससे स्पीकर ओम बिरला को बुरी तरह नाराज हो गए, उन्होंने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए चिल्लाकर जनता की तरफ से वॉर्निंग दे डाली है।

Loksabha में ऐसा क्या हुआ?

दरअसल, सदन की शुरुआत पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर्यटन मंत्रालय ने की। प्रश्नकाल के दौरान वो कामकाज से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे और इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करने वाले थे। हालांकि, विपक्ष ने छठवें दिन भी वही काम किया जो पिछले पूरे हफ्ते किया…आज भी सदन में चीख चिल्लाहट सुनाई दे रही थी। विपक्ष का ढीठपन देखकर स्पीकर ओम बिरला को गुस्सा आ गया। उन्होंने पहले सभी से सदन की कार्रवाई में बाधा ना डालने का आग्रह किया लेकिन जब विपक्ष ने बाधा डालना बंद नहीं किया तो उन्होंने खुलकर नाराजगी जाहिर की।

Mallikarjun Kharge: मेहनत मेरी, सीएम की कुर्सी मिल गई एसएम कृष्णा को…25 साल बाद क्यों छलका कांग्रेस अध्यक्ष का दर्द, इशारे-इशारे में दे दिया बड़ा बयान

Om Birla ने Rahul Gandhi से क्या कहा?

ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा ‘140 करोड़ की जनता देख रही है, जवाब दो…देश जानना चाहता है कि आप सदन की कार्रवाई क्यों नहीं चलने देना चाहते हैं? मिस्टर गोगोई और आप सब राजनीतिक दल के लोग आए थे और कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए…फिर आप सदन बाधित कर रहे हैं। आखिर सदन आप क्यों नहीं चलने दे रहे हैं। प्रश्नकाल माननीय सदस्यों का सबसे महत्वपूर्ष समय होता है। देश जानना चाहता है कि आप प्रश्नकाल क्यों स्थगित करना चहते हैं क्यों आप बाधा डालने की योजना बनाकर आते हैं’।

Tejashwi Yadav on Bihar CAG Report: 71000 करोड़ के घोटाले पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, वीडियो जारी कर पूछे तीखे सवाल, सुन खुल जाएगी बिहारियों की आंखें

ओम बिरला ने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा ‘माननीय नेता प्रतिपक्ष अपने दल के नेताओं को समझाएं, इनको सदन में पर्चे फेंकने और तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा है’। उन्होंने विपक्ष पर सदन की मर्यादा तोड़ने और गरिमा गिराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई 12 बजे तक लिए स्थगित कर दी।

Advertisement