Home > देश > Barabanki Mahadev Mandir Stampede: बंदरों के कूदने पर टूटा तार और फिर…बाराबंकी के महादेव मंदिर में भगदड़ की असल वजह आई सामने

Barabanki Mahadev Mandir Stampede: बंदरों के कूदने पर टूटा तार और फिर…बाराबंकी के महादेव मंदिर में भगदड़ की असल वजह आई सामने

Barabanki Mahadev Mandir Stampede: सावन के तीसरे सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भारी भीड़ थी। जलाभिषेक के दौरान कुछ बंदर मंदिर में लगी छावनी की टीन पर कूद पड़े। जिससे बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया। तार के गिरते ही उसमें से करंट शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई।

By: Sohail Rahman | Published: July 28, 2025 9:27:30 AM IST



Barabanki Mahadev Mandir Stampede: बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई। जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हो गए। मृतकों में थाना लोनीकटरा के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, सावन के तीसरे सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भारी भीड़ थी। जलाभिषेक के दौरान कुछ बंदर मंदिर में लगी छावनी की टीन पर कूद पड़े। जिससे बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया। तार के गिरते ही उसमें से करंट शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई।

बाराबंकी के डीएम ने क्या कहा?

बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 3 बजे अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हादसा हुआ। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 40 लोग घायल हो गए। डीएम के मुताबिक, मंदिर में लगे टिन शेड पर बंदर के कूदने से तार टूट गया। जिससे करंट फैल गया और लोग भागने लगे। इस दौरान कई लोग दब गए। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 अन्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

बाराबंकी के मंदिर में मची ऐसी भगदड़, शिवभक्तों का हुआ बुरा हाल, जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे घायल श्रद्धालु, 2 की गई जान

मुख्यमंत्री ने लिया हादसे का संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जिले में बिजली का तार गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

UP Weather Today: सावधान! UP में आज बारिश मचाएगी ऐसी तबाही, घरों से बाहर निकलना होगा मुश्किल, जानिए किन-किन जिलों में छाएगी काली घटा

Advertisement