Operation Sindoor Debate Loksabha: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर पिछले हफ्ते संसद का सत्र सुचारु रूप से नहीं चल पाया। विपक्षी पार्टियां विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा की मांग को लेकर अदन में भारी हंगामा करता रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि, आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा सुचारु रूप से होगी। जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहुचर्चित बहस आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में शुरू होगी। संसद में जरूरी दस्तावेज पेश किए जाने के बाद यह बहस शुरू होगी। 16 घंटे चलने वाली इस बहस की शुरुआत खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। माना जा रहा है कि बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेप कर अपना पक्ष रखेंगे।
राजनाथ सिंह ने की ताबड़तोड़ बैठक
सरकार पूरी आक्रामकता के साथ इस चर्चा में उतरने वाली है। जानकारी के अनुसार, इस अहम चर्चा से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके हैं। इन बैठकों में सरकार की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सक्रिय हो गया है। बहस से पहले आज विपक्षी दलों की एक बैठक होने वाली है, जिसमें संयुक्त रणनीति पर चर्चा होगी।
बाराबंकी के मंदिर में मची ऐसी भगदड़, शिवभक्तों का हुआ बुरा हाल, जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे घायल श्रद्धालु, 2 की गई जान
ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से जवाब मांग रहा विपक्ष
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू हुआ था जब भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में एक सटीक और गहन सैन्य अभियान शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन को ‘विजय उत्सव’ करार दिया और इसे भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का प्रतीक बताया। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर मात्र 22 मिनट में पूरा हो गया और इसमें सभी आतंकवादी सफलतापूर्वक मारे गए। इसे 100 प्रतिशत सफल सैन्य अभियान बताया जा रहा है। हालांकि, विपक्ष इस ऑपरेशन को लेकर सरकार से जवाब मांग रहा है।