Home > देश > Delhi NCR Weather: आसमान से कब बरसेगा सुकून? Noida-Faridabad तक…झेलनी पड़ रही उमसभरी गर्मी, Delhi-NCR में इस दिन से होगी बारिश

Delhi NCR Weather: आसमान से कब बरसेगा सुकून? Noida-Faridabad तक…झेलनी पड़ रही उमसभरी गर्मी, Delhi-NCR में इस दिन से होगी बारिश

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में तापमान भले ही 30 डिग्री सेल्सियस हो, लेकिन गर्मी का असर ऐसा है जैसे तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया हो। लोग पसीने से तरबतर हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उमस ने लोगों की हालत बिगाड़ दी है।

By: Heena Khan | Published: July 28, 2025 6:58:04 AM IST



Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में तापमान भले ही 30 डिग्री सेल्सियस हो, लेकिन गर्मी का असर ऐसा है जैसे तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया हो। लोग पसीने से तरबतर हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उमस ने लोगों की हालत बिगाड़ दी है। मौसम विभाग ने पहले बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन अब बादलों ने अपना रुख बदल लिया है। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

दिल्ली वालों को करना होगा इंतजार  

जहां दिल्ली के लोग बारिश के इंतजार में हैं, वहीं हरियाणा के लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई को हरियाणा में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को कुछ इलाकों में भारी बारिश और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन जो मूसलाधार बारिश की बात की जा रही थी, वह फिलहाल नहीं होगी। दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की मात्रा बहुत अधिक नहीं होगी।

UP Weather Today: सावधान! UP में आज बारिश मचाएगी ऐसी तबाही, घरों से बाहर निकलना होगा मुश्किल, जानिए किन-किन जिलों में छाएगी काली घटा

जानिए कैसा रहेगा मौसम 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शशिकांत मिश्रा के अनुसार, 2 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे इलाकों में बादल छाए रहेंगे और लगभग 34 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 28 जुलाई को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पूरे इलाके में बारिश की संभावना 45% से ज्यादा है, लेकिन भारी बारिश के आसार फिलहाल नहीं हैं।

बाराबंकी के मंदिर में मची ऐसी भगदड़, शिवभक्तों का हुआ बुरा हाल, जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे घायल श्रद्धालु, 2 की गई जान

Advertisement