Bihar Chunav: तेजस्वी यादव इन दिनों आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। इसको लेकर वे बिहार की सत्ता में काबिज एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर है। हालाँकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो बिहार चुनाव से पहली उनकी मुसीबतों को बढ़ा सकता है।
दलित इलाके में तेजस्वी ने ढंका चेहरा!
दरअसल, वायरल वीडियो informedofficial आईडी से साझा किया गया है। जिसमें यह दावा किया गया है कि हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान, तेजस्वी यादव दलित इलाकों से गुज़रते हुए अपना चेहरा ढके हुए नज़र आए और वहाँ के निवासियों से मिलने के लिए रुके तक नहीं। इससे कई स्थानीय लोग नाराज़ हैं, जिनका कहना है कि चुनाव के दौरान वोट माँगने के लिए तेजस्वी यादव को उनके घर जाने में कोई दिक्कत नहीं थी। उनके इस कदम की आलोचना हो रही है, लोग उनके रवैये पर सवाल उठा रहे हैं और उन पर समर्थन हासिल करने के बाद दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगा रहे हैं।
वहीँ, दलित इलाके में सचमुच तेजस्वी ने चेहरा ढंका? इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि इनखबर नहीं करता है।
देखें Video
लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं
बता दें, तेजस्वी के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने (तेजस्वी)ने उतनी धुल मिट्टी बचपन से कभी देखी ही नहीं है भाई, इसमें उनकी गलती नहीं है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यादव जी कभी अपने शीशमहल से बाहर निकले ही नहीं जो ये सब समझ पाएंगे।’ वहीँ, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या उन्हें चारे की गंध नहीं आई जो उसके पिता ने लूटा था?’