Korba Viral Video: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बालको थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि उसके छोटे बच्चे रोते हुए गिड़गिड़ा रहे हैं, ‘मम्मी को मत मारो’। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास और ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पति से अलग रह रही महिला
जानकारी के अनुसार, पीड़िता शिक्षाकर्मी वर्ग-3 के पद पर सरकारी नौकरी में है और गायत्री मंदिर रोड के पास अपने बच्चों के साथ अलग रहती है। उसकी शादी शांति कुमार कश्यप से हुई थी और उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। वर्ष 2021 में हुए पारिवारिक विवाद के बाद से पीड़िता अपने तीन बच्चों के साथ पति से अलग रह रही है। इसके बावजूद वह समय-समय पर बच्चों से मिलने या घरेलू काम के लिए शांति नगर स्थित अपने पति के घर जाती रहती है। आरोप है कि पति शांति कुमार उन्हें अपने साथ रखने को तैयार नहीं है, बल्कि घर जाकर अक्सर बेवजह विवाद और मारपीट करता है।
क्या है विवाद की वजह?
बताया जा रहा है कि, 20 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे पीड़िता अपने बच्चों के साथ शांति नगर स्थित अपने पति के घर गई थी। उस समय पति शांति कुमार बालको प्लांट में ड्यूटी पर थे। पीड़िता जब घर आई तो उसकी सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप ने कथित तौर पर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान अन्य लोगों ने भी उसे तरह-तरह के ताने दिए। कुछ देर बाद किसी ने पति शांति कुमार को फोन पर सूचना दी कि उसकी पत्नी घर आ गई है।
‘बाल-बाल’ बची… बिल्डिंग से कूदकर जान देने जा रही थी लड़की, फरिश्ता बनकर आ गये गार्ड्स, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
मां और बेटी को आईं गंभीर चोटें
शांति कुमार दोपहर करीब 12:45 बजे घर पहुंचा और आते ही अपनी पत्नी पर भड़क उठा। उसने बिना किसी बात के बहस और गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। अपनी मां को इस तरह पिटता देख बच्चे बुरी तरह डर गए। बड़ी बेटी ने जब अपनी माँ को बचाने की कोशिश की तो पिता ने उसे भी पीटा। छोटा बेटा रोता रहा और ‘मम्मी को मत मारो, मम्मी को मत मारो’ चिल्लाता रहा, लेकिन पति का हाथ नहीं रुका। पति शांति कुमार द्वारा की गई पिटाई से शिक्षिका पत्नी और उनकी बेटी के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पीड़िता ने बालको थाने पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई और रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति शांति कुमार कश्यप, सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं।