Home > देश > Mansa Devi Temple Stampede: मिल गया मनसा देवी भगदड़ का विलन, हादसे की वजह भारी भीड़ नहीं…, खुलासे के बाद सीएम धामी ने आनन-फानन में उठाया ये बड़ा कदम

Mansa Devi Temple Stampede: मिल गया मनसा देवी भगदड़ का विलन, हादसे की वजह भारी भीड़ नहीं…, खुलासे के बाद सीएम धामी ने आनन-फानन में उठाया ये बड़ा कदम

Mansa Devi Temple Stampede:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और राहत अभियान चला रहे हैं।

By: Divyanshi Singh | Published: July 27, 2025 11:11:03 AM IST



उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार को मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह हादसा शहर के मंदिर में भारी भीड़ के जमा होने के कारण हुआ।

इस वजह से मची भगदड़

अधिकारियों ने बताया कि हादसे का कारण बिजली का झटका लगना बताया जा रहा है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

मुख्यमंत्री धामी की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और राहत अभियान चला रहे हैं।

धामी ने ट्वीट किया, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की एक अत्यंत दुखद घटना की सूचना मिली है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मैं इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूँ और स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। मैं माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कुशलता की प्रार्थना करता हूँ।”

‘सरकार निकम्मी है…’ अपनी ही सरकार पर क्यों भड़के नितिन गडकरी ? वायरल हो रहा है वीडियो

RJD New Team: बिहार चुनाव से ठीक पहले लालू ने बदल डाली अपनी पूरी टीम, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्या इस बार राजद…

Advertisement