Home > Uncategorized > IND VS ENG 4TH TEST: गिल और राहुल की बल्लेबाजी देख डर गए इंग्लैंड के गेंदबाज, आउट नहीं कर पाए तो चीटिंग पर हुए उतारू, वीडियो देख खौल गया हर हिंदुस्तानी का खून

IND VS ENG 4TH TEST: गिल और राहुल की बल्लेबाजी देख डर गए इंग्लैंड के गेंदबाज, आउट नहीं कर पाए तो चीटिंग पर हुए उतारू, वीडियो देख खौल गया हर हिंदुस्तानी का खून

IND VS ENG 4TH TEST: मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गेंद से छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 27, 2025 1:03:07 PM IST



IND VS ENG 4TH TEST: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। जहां कल चौथे दिन बिना खाता खोले भारत के दो विकेट गिरने के बाद से भारतीय कप्तान शुभमन गिल और के एल राहुल ने भारतीय पारी को संभाली। दोनों बल्लेबाज चट्टान की तरह इंग्लैंड के गेंदबाजों की तरह खड़े रहें। वहीं अब  मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गेंद से छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं। ब्रायडन कार्स का वह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसकी ओर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कमेंट्री के दौरान इशारा किया था।

कार्स ने गेंद से छेड़छाड़ कब की?

अब सवाल यह है कि मैनचेस्टर टेस्ट में ब्रायडन कार्स ने गेंद से छेड़छाड़ कब की? तो यह पूरी घटना खेल के चौथे दिन की है। भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर के दौरान, शुभमन गिल ने ब्रायडन कार्स को लगातार दो चौके मारे, जिसके बाद कार्स गेंद से छेड़छाड़ करते नजर आए।

Asia Cup Schedule: देश की भावनाओं पर भारी पड़ गया पैसा! एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी भारतीय टीम, हो गया तारीख का ऐलान

जूते से गेंद को दबाया

हुआ यह कि ब्रायडन कार्स ने अपने फॉलो-थ्रू में पैर से गेंद को रोक लिया। यह बुरा नहीं था क्योंकि गेंदबाज आमतौर पर ऐसा करते हैं। लेकिन, फुटबॉलरों की तरह झुककर गेंद पकड़ने या उछालने के बजाय, उन्होंने गेंद को अपने जूते के नीचे दबा लिया।

Ben Stokes: मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने इंग्लैड के पहले कप्तान, इस अनोखी लिस्ट में भी बनाई…

रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

रिकी पोंटिंग ने ब्रायडन कार्से की भी यही हरकत देखी। उन्होंने पाया कि कार्से रिवर्स स्विंग पाने के लिए गेंद के एक हिस्से को अपने जूते से रगड़कर नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे थे। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर लाइव कमेंट्री करते हुए, पोंटिंग ने कहा कि यह ब्रायडन कार्से का आखिरी ओवर था जहाँ उन्होंने अपने फॉलो-थ्रू में ऐसा किया। गेंद को रोका और… उफ़! गेंद के चमकदार हिस्से पर स्पाइक्स के कुछ बड़े निशान बना दिए।

मैनचेस्टर में बोला कप्तान का बल्ला, गिल की आंधी में उड़े कोहली, आज तोड़ेंगे 46 साल पुराना यह रिकॉर्ड ?

Tags:
Advertisement