Home > देश > Bihar Chunav: चिराग पासवान ने मार ली अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी? जीतनराम मांझी के बाद तेजस्वी यादव ने निशाने पर लिया, पूछ डाले ये तीखे सवाल

Bihar Chunav: चिराग पासवान ने मार ली अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी? जीतनराम मांझी के बाद तेजस्वी यादव ने निशाने पर लिया, पूछ डाले ये तीखे सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "अगर उन्हें दिख रहा है कि बिहार में अपराध इतना बढ़ गया है, तो फिर वह अब भी उसी गठबंधन में क्यों हैं? क्योंकि उन्हें कुर्सी से प्यार है... आप (चिराग पासवान) केंद्रीय मंत्री हैं और इतने कमज़ोर हो गए हैं कि सिर्फ़ अफ़सोस ही जता सकते हैं? कहीं कोई सुरक्षित नहीं है।"

By: Ashish Rai | Published: July 26, 2025 10:50:47 PM IST



Bihar Chunav: राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने बिहार पुलिस को निकम्मा बताया था। साथ ही नीतीश सरकार पर भी हमला बोला। वहीं, सांसद मनोज झा ने कहा कि वह सिर्फ़ मीडिया में बयान देकर बच नहीं सकते।

Gaurav Bhatia on Rahul Gandhi: PM Modi कुछ नहीं बोले…Rahul Gandhi को इस दिग्गज ने लगाई गंदी लताड़, Video देखकर सोनिया गांधी भी पीट लेंगी माथा

कितने कमज़ोर हो गए हैं – तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, “(बिहार में) अपराध इतना बढ़ गया है कि अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ बन गए हैं। चिराग पासवान भी सरकार का हिस्सा हैं। चिराग पासवान पहले अपनी ही सरकार और नीतीश कुमार पर उंगली उठा रहे हैं और दूसरी तरफ़ दिखा रहे हैं कि वह कितने कमज़ोर हो गए हैं।”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि “अगर उन्हें दिख रहा है कि बिहार में अपराध इतना बढ़ गया है, तो फिर वह अब भी उसी गठबंधन में क्यों हैं? क्योंकि उन्हें कुर्सी से प्यार है… आप (चिराग पासवान) केंद्रीय मंत्री हैं और इतने कमज़ोर हो गए हैं कि सिर्फ़ अफ़सोस ही जता सकते हैं? कहीं कोई सुरक्षित नहीं है।”

मनोज कुमार झा ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “आप (चिराग पासवान) केंद्र में मंत्री हैं, आपकी बहुत बड़ी भूमिका है. आप सिर्फ मीडिया में बयान देकर बच नहीं सकते। आपको पीएम मोदी और अमित शाह से कहना चाहिए कि वे बिहार में फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजें. तेजस्वी यादव लगातार बहस कर रहे हैं कि बिहार को कहां भेजा गया है। यह एक निराधार बयान है और जनता के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश है।’

Udit Raj On Pakistan: ‘हम चाहते हैं कि PAK से अच्छे संबंध हों लेकिन…’, राहुल गांधी के करीबी नेता का बड़ा बयान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर उठा चुके हैं सवाल

Advertisement