Home > खेल > Ben Stokes: मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने इंग्लैड के पहले कप्तान, इस अनोखी लिस्ट में भी बनाई जगह

Ben Stokes: मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने इंग्लैड के पहले कप्तान, इस अनोखी लिस्ट में भी बनाई जगह

Ben Stokes Century: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में शतक लगाकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल इसी मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट लिए। बेन स्टोक्स क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने और शतक लगाने का कारनामा किया है।

By: Deepak Vikal | Published: July 26, 2025 8:09:26 PM IST



IND vs ENG 4th Test: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में शतक लगाकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल इसी मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट लिए। बेन स्टोक्स क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने और शतक लगाने का कारनामा किया है। उनसे पहले सिर्फ़ 4 कप्तान ही ऐसा कर पाए हैं।

5 विकेट और शतक बनाने वाले कप्तान

बता दें कि एक टेस्ट मैच में 5 विकेट और शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन थे, जिन्होंने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 219 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 5 विकेट भी झटके थे। उनके बाद 1966 में वेस्टइंडीज़ के गारफ़ील्ड सोबर्स ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 174 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 5 विकेट झटके थे।

इसके साथ ही 2 पाकिस्तानी कप्तान भी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। मुश्ताक मोहम्मद ने 1977 में और इमरान खान ने 1983 में यह अनोखा कारनामा किया था। अब बेन स्टोक्स ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ़ पाँचवें कप्तान बन गए हैं। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, जिसके बाद उन्होंने शतक लगाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।

Asia Cup Schedule: देश की भावनाओं पर भारी पड़ गया पैसा! एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी भारतीय टीम, हो गया तारीख का ऐलान

ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

बेन स्टोक्स ने इस शतक के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही, वह टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने और शतक लगाने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टोक्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। इस मैच में, स्टोक्स अपने टेस्ट करियर में 7,000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले सिर्फ़ तीसरे खिलाड़ी बने। स्टोक्स से पहले वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस भी ऐसा कर चुके हैं।

Rishabh Pant Injury: खून से लथपथ, बेपनाह दर्द… फिर भी विरोधी टीम के उड़ा दिए छक्के, हैरान कर देगी भारत के इन 5 क्रिकेटरों की…

Advertisement