Home > खेल > Asia Cup Schedule: देश की भावनाओं पर भारी पड़ गया पैसा! एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी भारतीय टीम, हो गया तारीख का ऐलान

Asia Cup Schedule: देश की भावनाओं पर भारी पड़ गया पैसा! एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी भारतीय टीम, हो गया तारीख का ऐलान

2025 Asia Cup Schedule: एशियाई क्रिकेट का महाकुंभ यानी एशिया कप इस साल सितंबर में खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 2025 एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

By: Deepak Vikal | Published: July 26, 2025 6:42:07 PM IST



2025 Asia Cup: एशियाई क्रिकेट का महाकुंभ यानी एशिया कप इस साल सितंबर में खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 2025 एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

आपको बता दें कि 2025 एशिया कप के केवल पहले मैच और फाइनल की तारीख की घोषणा की गई है। मोहसिन नकवी ने बताया है कि 2025 एशिया कप का पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होगा। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने मतभेदों को दरकिनार करते हुए एशिया कप में खेलने का फैसला किया है।

भारत को मिली थी एशिया कप की मेजबानी 

आपको बता दें कि 2025 एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित करने पर सहमति जताई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

अब यह पुष्टि हो गई है कि 2025 एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। खबरों की मानें तो टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसी वजह से इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के दुबई और अबू धाबी में किया जा रहा है।

Rishabh Pant Injury: खून से लथपथ, बेपनाह दर्द… फिर भी विरोधी टीम के उड़ा दिए छक्के, हैरान कर देगी भारत के इन 5 क्रिकेटरों की…

पहली बार एशिया कप में खेलेंगी 8 टीमें

बता दें कि 2025 एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। यह पहली बार होगा जब एशिया कप में इतनी टीमें होंगी। एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था और अब तक एशिया कप कुल 16 बार खेला जा चुका है। लेकिन 2025 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 8 टीमों के नाम हैं भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग, यूएई और ओमान।

Best Wicket Keeper: दुनिया के टॉप 5 विकेटकीपर, जिन्होंने ODI में पकड़े सबसे ज्यादा कैच, एक नाम तो किसी नहीं सोचा होगा!

Advertisement