Home > देश > Bihar Chunav: NDA में अकेले पड़ गए चिराग पासवान! नीतीश के खिलाफ लड़ाई में किसी का नहीं मिला साथ, जीतन राम मांझी ने तो उल्टे ही सुना दिया

Bihar Chunav: NDA में अकेले पड़ गए चिराग पासवान! नीतीश के खिलाफ लड़ाई में किसी का नहीं मिला साथ, जीतन राम मांझी ने तो उल्टे ही सुना दिया

जीतन राम मांझी ने शनिवार को चिराग पासवान द्वारा दिए गए बयान को लेकर अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चिराग को बहुत कम राजनीतिक अनुभव है, उनके पिता को बहुत अच्छा राजनीतिक अनुभव था।

By: Ashish Rai | Published: July 26, 2025 6:13:32 PM IST



Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने शनिवार को चिराग पासवान द्वारा दिए गए बयान को लेकर अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चिराग को बहुत कम राजनीतिक अनुभव है, उनके पिता को बहुत अच्छा राजनीतिक अनुभव था। चिराग पासवान बहुत कम समय से राजनीति कर रहे हैं। 2005 से पहले बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति सोचने लायक भी नहीं थी, चिराग पासवान के पास अनुभव की कमी है।

Bihar Chunav से पहले BJP को लगी 3 ‘गोलियां’, चिराग पासवान से पहले किन-किन दिग्गजों ने दिया धोखा, एक तो करियर तबाह

कानून-व्यवस्था पर जीतन राम मांझी ने क्या कहा?

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए काम किया गया। पहले अपराध के बाद अपराधी मुख्यमंत्री आवास जाते थे। चिराग पासवान को यह भी पता होना चाहिए कि पहले अपराधी से समझौता हो जाता था और उसे छोड़ दिया जाता था, अब वह स्थिति नहीं है। चिराग पासवान ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी ही कवायद की थी। चिराग पासवान को वह नहीं दिखा जो पहले होता था। उन्हें एनडीए की बैठक होने पर बोलना चाहिए।

जीतन राम मांझी ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूँ जो अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं करती। जो न सिर्फ़ हर आपराधिक घटना का खुलासा करती है, बल्कि घटनाओं में शामिल अपराधियों को सलाखों के पीछे भी भेजती है। हमें गर्व है कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है।”

‘एनडीए में सभी सीटों का बंटवारा 15 अगस्त तक’

दूसरी ओर, एनडीए में सीटों के बंटवारे पर मांझी ने कहा कि जुलाई में बैठक होनी है। एनडीए में सभी सीटों के बंटवारे पर 15 अगस्त तक चर्चा हो जाएगी। जीतन राम मांझी एक तरह से संकेत दे रहे हैं कि चिराग की वजह से एनडीए असहज महसूस कर रहा है। मांझी का यह कहना कि चिराग पहले भी ऐसा काम कर चुके हैं, इसका मतलब है कि विपक्ष चाहे जो भी कह रहा हो, जीतन राम मांझी भी समझ रहे हैं कि नीतीश कुमार को कमज़ोर करने की कोशिश की जा रही है।

China Taiwan Row: Trump की नकल पर उतरे Xi Jinpin, चीन ने इस देश की तबाही के लिए भेजे 24 ‘हैवान’, अब नई जंग में लगेंगे लाशों के ढेर

Advertisement