Home > खेल > Rishabh Pant Injury: खून से लथपथ, बेपनाह दर्द… फिर भी विरोधी टीम के उड़ा दिए छक्के, हैरान कर देगी भारत के इन 5 क्रिकेटरों की कहानी

Rishabh Pant Injury: खून से लथपथ, बेपनाह दर्द… फिर भी विरोधी टीम के उड़ा दिए छक्के, हैरान कर देगी भारत के इन 5 क्रिकेटरों की कहानी

Rishabh Pant India vs England:पंत ही अकेले ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो चोट के बावजूद मैदान में उतरे। उनसे पहले भी ये भारतीय क्रिकेटर दर्द को मात देकर मैदान पर उतरे हैं। जिनकी मिसाल आज भी दुनिया देती है। चलिए उन जांबाज खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

By: Deepak Vikal | Published: July 26, 2025 4:50:01 PM IST



Rishabh Pant India vs England: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन, जब पूरी दुनिया और दोनों टीमें सोच रही थीं कि ऋषभ पंत चोटिल हैं और मैदान पर नहीं उतर सकते, पंत के साहस ने विज्ञान, मनोविज्ञान और सबकी सोच को पीछे छोड़ दिया। पंत ने सभी को चौंका दिया और मैदान पर उतरे। जिसके बाद उन्होंने एक साहसिक पारी खेली और सभी को अपना दीवाना बना लिया।

हालांकि पंत ही अकेले ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो चोट के बावजूद मैदान में उतरे। उनसे पहले भी ये भारतीय क्रिकेटर दर्द को मात देकर मैदान पर उतरे हैं। जिनकी मिसाल आज भी दुनिया देती है। चलिए उन जांबाज खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

अनिल कुंबले

2002 के एंटीगुआ टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर पर पट्टी बांधकर जिस तरह से अनिल कुंबले ने गेंदबाजी की, वह आज भी एक मिसाल है। इस मैच में कुंबले ने ब्रायन लारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया था और मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बार चोटों के बावजूद मैच खेले और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की पहली ही पारी में सचिन की नाक पर वकार यूनुस की गेंद लग गई। उनकी नाक से खून बहने लगा। लेकिन सचिन ने कहा, ‘मैं खेलूँगा..!’ और फिर सचिन अगले 24 साल तक ख़ूब खेले!

युवराज सिंह

युवराज सिंह ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बाद क्रिकेट में वापसी की और 2011 विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई। टीम विश्व विजेता बनी और युवराज ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ रहे। युवी की कहानी बेहद प्रेरणादायक है।

Best Wicket Keeper: दुनिया के टॉप 5 विकेटकीपर, जिन्होंने ODI में पकड़े सबसे ज्यादा कैच, एक नाम तो किसी नहीं सोचा होगा!

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कई बार चोट के बावजूद मैच खेले हैं और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हालाँकि 2022 की वनडे सीरीज़ में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। इस मैच में ब्लू टीम हार ज़रूर गई, लेकिन रोहित ने सबका दिल जीत लिया।

ऋषभ पंत

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी और ऐसा लगा जैसे भारतीय टीम का एक्सीडेंट हो गया हो। स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छह हफ़्ते तक मैदान से बाहर रहने की सलाह दी थी, लेकिन बाघ की चाल से पंत इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे। इससे पहले इसी सीरीज़ में, ऋषभ पंत ने उंगली में चोट के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की और 74 रन बनाए।

Rishabh Pant: भारत के अगले कप्तान बनेंगे पंत? चौथे टेस्ट के बीच कोच का आया बड़ा बयान 

Advertisement