Home > मनोरंजन > भारत ही नहीं पाकिस्तानियों पर भी चढ़ा Saiyaara का जुनून, वीडियो देख अहान पांडे के भी उड़े होश, फिल्म ने तोड़ डाले सारे रिकोर्ड

भारत ही नहीं पाकिस्तानियों पर भी चढ़ा Saiyaara का जुनून, वीडियो देख अहान पांडे के भी उड़े होश, फिल्म ने तोड़ डाले सारे रिकोर्ड

Saiyaara Hype In Pakistan : जहां भारत में 'सैंयारा' को एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग मिली, वहीं पाकिस्तान में भी इसका क्रेज दिखाई दे रहा है। अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने कमाल कर दिखाया है।

By: Preeti Rajput | Published: July 26, 2025 1:58:44 PM IST



Saiyaara Hype In Pakistan : अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैंयारा’ ने न सिर्फ भारत में बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी तहलका मचा दिया है। यह फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही। इस फिल्म के छोटे-छोटे क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फिल्म ने केवल 2 दिनों में अपना बजट भी हासिल कर लिया था। अब यह हर दिन नए रिकोर्ड बना रही है। भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी युवाओं में भी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 

सैयारा के दीवाने हुए पाकिस्तानी 

इस बात का सबूत खुद ये वीडियो दे रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक यूवक कहता नजर आ रहा है कि-सैयारा देखने के बाद लोग भारत में तो रो ही रहे हैं, हम पाकिस्तानी बिना सैयारा देखें रो रहे हैं। रिल और स्टेटस दख कर लोग रो रहे हैं। हमारे सिनेमाघरों में सैयारा नहीं सरदार जी 2 लगी है। इस वीडियो से साफ पता लगता है कि सोशल मीडिया पर रील्स देख कर पाकिस्तानी सैयारा के दीवाने हो गए हैं और अभी तो पिक्चर बाकी है। 

सैयारा ने सभी फिल्मों को छोड़ा पीछे 

बता दें कि फिल्म सैयारा में अहान ने जबरदस्त एंक्टिंग की है। फिल्म में एक्टिंग, एक्शन और रोमांस का दमदार तड़का देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में कई यूट्यूब रिएक्शन चैनल्स पर ‘सैंयारा’ की तारीफें की जा रही हैं। वहां के दर्शक अब अहान पांडे के फैन बन चुके हैं। फिल्म की कहानी और म्यूज़िक ने भी पाकिस्तानी ऑडियंस अपनी तरफ आकर्षित किया है। लोग यहां तक कह रहे हैं कि काफी समय बाद बॉलीवुड का ऐसा चेहरा सामने आया है, जो काफी पॉपूलर हो रहा है।  

Tags:
Advertisement