Bold Actresses On OTT: एक वक्त हुआ करता था जब थिएटर में लोग फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदते थे। खिड़कियों पर टिकट खरीदने के लिए लड़ाई तक हो जाती थी। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सिनेमाघरों में होने वाली भीड़ को एक हद तक कम कर दिया। ओटीटी प्लेटफार्म पर हर तरह का कंटेंट खुले में मौजूद है। बोल्ड कंटेंट की तो ओटीटी पर बूफे लगी रहती है। वेब सीरीज में खुले आम बोल्ड कंटेंट दिखाए जा रहे हैं। आज हम ऐसी एक्ट्रेसेस की बात करने जा रहे हैं, जो इंटिमेट सीन देने में जरा भी नहीं झिझकती।
- त्रिधा चौधरी-, बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ में ‘बबीता’ का किरदार करने वाली ‘त्रिधा चौधरी’ तो आप सभी को याद ही होंगी। इस सीरीज में उन्होंने इंटीमेट सीन देकर मीटर हाई कर दिया था। उनके बोल्डनेस के चर्चे चारों तरफ होने लगे। वह इंस्टाग्राम पर भी अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।
- शर्लिन चोपड़ा-, शर्लिन चोपड़ा इस रेस में सबसे आगे हैं। शर्लिन चोपड़ा को बोल्डनेस का दूसरा नाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी शर्लिन चोपड़ा काफी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। शर्लिन ने ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अपनी बोल्डनेस से धूम मचा दिया है। वह ‘पौरुषपुर’ में बोल्ड सीन दे चुकी हैं।
- निया शर्मा-, अपने करियर की शुरुआत टीवी की संस्कारी बहु से करने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वह इंटिमेट सीन देने में जरा भी नहीं झिझकती। उन्होंने ‘ट्विस्टेड’ से लेकर ‘जमाई राजा पार्ट 2’ ऐसे सीन दिए हैं कि आपको भरोसा नहीं होगा कि ये वही निया शर्मा हैं।
- रसिका दुग्गल- रसिका दुग्गल ने ‘मिर्जापुर’ में ढेरो इंटीमेट सीन दिए हैं। इस सीरीज में उन्होंने बोल्डनेस का छौका लगा के महफिल लूट ली। हालांकि, उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर ऑडियंस की खूब प्रशंसा पाई।
बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस ने भी OTT पर काम किया है। यह हसीनाएं भी इंटीमेट सीन देने से कभी पीछे नहीं हटीं। एक्ट्रेसेस ने जमकर यहां इंटीमेट सीन्स दिए हैं। इस लिस्ट में इस लिस्ट में कियारा से लेकर ईशा गुप्ता तक का नाम शामिल हैं।