Home > देश > Delhi Weather Today: इंतहा हो गई इंतजार की! आखिर कब तक तरसाएंगे बादल? Delhi- NCR में आज जमकर बरसने का है इरादा?

Delhi Weather Today: इंतहा हो गई इंतजार की! आखिर कब तक तरसाएंगे बादल? Delhi- NCR में आज जमकर बरसने का है इरादा?

Delhi Weather Today: पिछले तीन दिनों से दिल्ली-NCR में बारिश नहीं हो रही थी, जिससे लोग परेशान थे। जबकि देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के लोग लगातार बारिश का इंतजार कर रहे थे।

By: Heena Khan | Published: July 26, 2025 7:38:30 AM IST



Delhi Weather Today: पिछले तीन दिनों से दिल्ली-NCR में बारिश नहीं हो रही थी, जिससे लोग परेशान थे। जबकि देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के लोग लगातार बारिश का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, जल्द ही दिल्ली-NCR में एक बार फिर से लगातार बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

इस वजह से होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग अनुसार, बंगाल की खाड़ी में इस समय मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। वहीं ये हल्के हल्के बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बारिश लाएगा। बिहार में भी बारिश होगी, लेकिन वहां बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। राजस्थान के कुछ पूर्वी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में सूखा बना रहेगा। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 27 जुलाई से बारिश की शुरुआत हो सकती है।

IND vs ENG 4th Test Live: इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, टीम का स्कोर 516-6

रविवार को बादल करेंगे तांडव

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार रात से दिल्ली-NCR में मौसम बदलना शुरू होगा और रविवार से अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। 31 जुलाई तक यह बारिश जारी रह सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ रुक-रुक कर हल्की से तेज बारिश होती रहेगी। ठंडी हवाएं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिससे मौसम और भी सुहावना हो जाएगा। पूरे सप्ताह लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।

Advertisement