Home > देश > UP News: सरकार जाएगी तो बिजली आएगी…सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा – BJP में अपनों को ही न्याय नहीं मिला

UP News: सरकार जाएगी तो बिजली आएगी…सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा – BJP में अपनों को ही न्याय नहीं मिला

Akhilesh Yadav On BJP: अखिलेश यादव ने आगे बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि, बीजेपी लिस्ट में हेराफेरी कर रही है। उन्होंने कहा कि, यह बीजेपी वालों को बड़ा डर लगता है कैमरे से, सीसीटीवी से, वोटर लिस्ट में हेरा फेरी यह पहले भी करते रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि, समाजवादी सरकार बनेगी तो और अच्छे स्कूल बनाए जाएंगे।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 25, 2025 8:53:18 PM IST



Akhilesh Yadav On BJP: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजली की समस्या को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा, “पता है इनके मंत्री क्या कह रहे हैं? बिजली नहीं है तो घंटी बजाओ और मंदिर जाओ, सरकार जाएगी तो बिजली आएगी।” कन्नौज पहुंचे अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में कन्नौज का बड़े पैमाने पर विकास होगा।

भारतीय जनता पार्टी ने 9 साल तक कन्नौज के विकास को पीछे धकेलने का काम किया है। भाजपा सरकार में किसी की सुनवाई नहीं होती, इनके अपनों को ही न्याय नहीं मिल रहा है।

बीजेपी वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रही – अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि, बीजेपी लिस्ट में हेराफेरी कर रही है। उन्होंने कहा कि, यह बीजेपी वालों को बड़ा डर लगता है कैमरे से, सीसीटीवी से, वोटर लिस्ट में हेरा फेरी यह पहले भी करते रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि, समाजवादी सरकार बनेगी तो और अच्छे स्कूल बनाए जाएंगे।

अखिलेश ने BJP को बताया ‘नॉट फाउंड सूटेबल’

अखिलेश ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए आगे कहा कि 10 साल में हम जान गए हैं कि भारतीय जनता पार्टी नॉट फाउंड सूटेबल फॉर सेक्युलरिज्म, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर डेमोक्रेसी, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर सोशलिज्म, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर बिजली, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर बच्चों का भविष्य है,  इसलिए बीजेपी सरकार ही नॉट फाउंड सूटेबल है।

संत-स्वामी राजनीति में मत उलझें – अखिलेश यादव

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “मैं सभी संतों और स्वामियों से कहना चाहूंगा कि वे राजनीति में न उलझें, क्योंकि मनु महाराज ने आकर सारी गड़बड़ियां कीं, यह उनकी गलती थी, इसलिए मनु महाराज ने जो कुछ भी किया, उसे उन्हें सुधारना चाहिए, तभी वह संत महान होंगे और भगवान हमारे होंगे… अगर वे मनु महाराज द्वारा की गई गड़बड़ियों को दोहराते हैं, तो हम इसे कभी स्वीकार नहीं कर सकते।”

Bihar Chunav 2025: अगर महागठबंधन जीती चुनाव, तो इन दोनों को मिलेगा सीएम और डिप्टी सीएम का पद…पूर्व मंत्री का बड़ा बयान

Advertisement