War 2 : ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर आज 25 जुलाई को रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वॉर 2 इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। वहीं आज रिलीज हुए ट्रेलर के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकाबू हो गए हैँ। जहां एक तरफ ट्रेलर में ऋतिक और एनटीआर का धांसू अवतार नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर के एक सीन में कियारा सेना की वर्दी पहने नजर आ रही हैं। जिसके कारण उनके किरदार का खुलासा हो गया है।
इस किरदार में नजर आएंगी कियारा
कियारा ‘वॉर 2’ में काव्या लूथरा की भूमिका अदा कर रही है। वह फिल्म में रॉ की संयुक्त सचिव और कर्नल सुनील लूथरा की बेटी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म में सुनील लूथरा का किरदार आशुतोष राणा निभा रहे हैं। कियारा फिल्म में ऋतिक के साथ इश्क फरमाती दिखाई देंगी। वहीं दूसरी तरफ उनका एक्शन भी कमाल का नजर आएगा।
#KiaraAdvani is daughter of Colonel Luthra….! 🥵🥵🥵
Jai NTR ✊🏻#WAR2 #WAR2Trailer @tarak9999 #WAR2TrailerEuphoria pic.twitter.com/X12d1QLUJq
— Mangapathi (@mahendra4NTR) July 25, 2025
राजनीति में अपनी धाक जमाने वाले Chirag Paswan बॉलीवुड में थे फुस्स! पहली फिल्म ही बन गई थी आखिरी
14 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
वहीं इस बीच एक रेडिट पोस्ट भी इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। रेडिट यूजर ने जूम कर तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उनका नाम काव्या लूथरा दिखाई दे रहा है। साथ ही ट्रेलर में वह विदेशी लोकेशन पर ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आ रही है। कियारा के किरादर को लेकर लोग अलग-अलग थ्योरीज बना रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।