Home > खेल > Hulk Hogan Death: नहीं रहे WWE के बड़े सुपर स्टार, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, फैंस को लगा सदमा

Hulk Hogan Death: नहीं रहे WWE के बड़े सुपर स्टार, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, फैंस को लगा सदमा

करीब साढ़े छह फ़ीट लंबे और 130 किलो वज़न वाले होगन ने अपने WWE करियर में छह बार WWE चैंपियनशिप और छह बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। होगन ने अपने प्रशंसकों को 'हल्कमेनिया' की दुनिया का हिस्सा बनाया और कई दिग्गज पहलवानों को हराकर 1980 के दशक पर पूरी तरह से राज किया।

By: Ashish Rai | Published: July 24, 2025 10:22:10 PM IST



Hulk Hogan Death: दिग्गज अमेरिकी रेसलर हल्क होगन उर्फ टेरी जीन बोलिया का फ्लोरिडा स्थित अपने घर में हृदयाघात से निधन हो गया। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के सबसे बड़े सितारों में से एक रहे होगन का 71 साल की उम्र में अंतिम साँस ली। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्क होगन ने गुरुवार, 24 जुलाई को अंतिम सांस ली। होगन के निधन से WWE बिरादरी और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है और हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। होगन WWE के इतिहास के सबसे सफल चेहरों में से एक थे और इसे दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने वाले सबसे बड़े चेहरों में से एक थे।

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की इंजरी के बाद 10 खिलाड़ियों से खेलेगी टीम इंडिया! सब्स्टीट्यूट पर आपस में भिड़े इंग्लैंड के दो दिग्गज

दिल का दौरा पड़ने से मौत

अमेरिकी वेबसाइट TMZ की एक रिपोर्ट के अनुसार, हल्क होगन का फ्लोरिडा स्थित उनके घर में निधन हो गया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस सुपरस्टार पहलवान को दिल का दौरा पड़ा, जिससे वह उबर नहीं पाए और उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार सुबह करीब 9.51 बजे हल्क होगन को दिल का दौरा पड़ने की सूचना मिली, जिसके बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत उनके घर पहुँचा, जहाँ से उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुँचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

होगन का असली नाम टेरी जीन बोलिया था। उनका जन्म 11 अगस्त, 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में हुआ था और उन्होंने 1977 में अपने पेशेवर कुश्ती करियर की शुरुआत की थी। पेशेवर कुश्ती को घर-घर पहुँचाने में होगन की सबसे बड़ी भूमिका रही। रिंग में अपने संवादों के साथ-साथ अलग-अलग तरह के नाटकीय अंदाज़ और “एटॉमिक लेग ड्रॉप” और “हल्क अप” जैसे ख़ास मूव्स के कारण वे बच्चों और युवाओं के बीच ख़ासे लोकप्रिय हुए।

अपने करियर में छह बार WWE चैंपियनशिप का ख़िताब जीता

करीब साढ़े छह फ़ीट लंबे और 130 किलो वज़न वाले होगन ने अपने WWE करियर में छह बार WWE चैंपियनशिप और छह बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। होगन ने अपने प्रशंसकों को ‘हल्कमेनिया’ की दुनिया का हिस्सा बनाया और कई दिग्गज पहलवानों को हराकर 1980 के दशक पर पूरी तरह से राज किया। आंद्रे द जाइंट, स्टिंग, द अल्टीमेट वॉरियर और रैंडी सैवेज जैसे पहलवानों के साथ होगन की प्रतिद्वंद्विता उस दौर में WWE की सबसे लोकप्रिय कहानी हुआ करती थी।

मामूली न्यूज चैनल में काम करती थी Salman Khan की गर्लफ्रेंड, भाईजान से नाम जुड़ने के बाद बदली किस्मत…अब हैं इतने करोड़ की मालकिन

Advertisement