Dolly Javed On Urfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह अपने अतरंगी आउटफिट्स के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। वहींं अब उर्फी की वजह से उनकी बहन न डॉली जावेद भी काफी पॉपुलर हो गई हैं। बता दें कि डॉली जावेद (Dolly Javed) जल्द ‘छोरियां चली गांव’ सीरियल में नजर आने वाली है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डॉली जावेद ने अपनी बहन उर्फी और अपनी कामयाबी पर खुलकर बात की है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके कारण वह अब ट्रोल होती हुई भी नजर आ रही हैं।
डॉली जावेद का वीडियो वायरल
डॉली जावेद ने हाल ही में टेलीचक्कर को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में वह कुछ ऐसा बोल गईं, जिसके कारण अब उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। दरअसल बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि- मुझे लगता है कि हम काफी लकी रहे हैं। क्योंकि मेरी लाइफ ने मुझे डायरेक्शन दी। इसमें कोई शक नहीं की मेैं अपनी बहन के क्रोडिट ना दूं।
बहन उर्फी को लेकर बोली डॉली जावेद
डॉली जावेद ने आगे कहा कि- जिस किसी ने यह शो देखा उन्हें पता है कि उर्फी ने कितनी मेहनत की है। लेकिन जब इस करियर की बात आती है तो उसका सिलेक्शन हमारी पर्सनैलिटी की वजह से होता है। मुझे लगता है कि मुझे मेकर्स इस कारण अप्रोच करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि मैं क्या दे रहींं हूं शो को। क्योंकि जब आखिर में मैं वहां जाउंगी तो उन्हें कंटेंट ही दूंगी।