Dawood Ibrahim: 22 अप्रैल 2025 ये वो तारीख है जो अब इतिहास के पन्नो पर छपेगी। ऐसा इसलिए क्यूंकि इस दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 बेगुनाह लोगों को बेरहमी से कत्ल कर डाला। वैसे तो इस घटना के मास्टरमाइंड के रूप में सैफुल्लाह कसूरी का नाम सामने आ रहा है। वहीँ सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खबर है कि सैफुल्लाह कसूरी ने लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के इशारे पर इस हमले को अंजाम दिया। वहीँ इसके अलावा, एक और नाम कई लोगों के दिमाग में घूम रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम इस समय कहाँ है और क्या कर रहा है? कहीं इस हमले में उसका हाथ तो नहीं?
कहां है दाऊद?
हाल ही में एक वरिष्ठ पत्रकार वाहिद अली खान ने ये दावा किया है कि, दाऊद बिस्तर पर बेबस पड़ा है और अपने दिन गिन रहा है। इस पत्रकार का कहना है कि, न तो वो अपने परिवार को पहचान पा रहा है और न ही होश में है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि इस खूंखार आदमी की किसी भी पल मौत की खबर आ जाएगी। इतना ही नहीं वरिष्ठ पत्रकार वाहिद अली खान का कहना है कि पाकिस्तान में रह रहा दाऊद मुंबई की सड़कों को याद कर रहा होगा। वाहिद अली खान ने कहा कि दाऊद अपने होश में नहीं है। अब उसे भारत लाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि वो बिस्तर पर पड़ा अपने दिन गिन रहा है।
कभी भी आ सकती है खबर- वाहिद अली खान
इतना ही नहीं, वाहिद अली खान का कहना है कि उनके पास ऐसे सूत्र हैं जिन्होंने दाऊद के बारे में कई अहम और गुप्त जानकारी दी है। इस दौरान वाहिद अली खान ने कहा, अब दाऊद इब्राहिम को लाने का कोई फ़ायदा नहीं है, ऐसा इसलिए क्यूंकि वो बिस्तर पर पड़ा है। उसे समझ नहीं आ रहा कि कौन लोग हैं। मुझे सूत्रों से जो ख़बर मिल रही है, वो ये है कि जब दाऊद का भाई उसके सामने खड़ा होता है, तो उसे पता ही नहीं चलता कि ये उसका भाई है। वो अपने होश में नहीं है, वो ख़त्म हो चुका है। बस एक ख़बर बची है कि दाऊद इब्राहिम मर चुका है और वो ख़बर कभी भी आ सकती है।