Nitish vs Tejashwi: बिहार विधानसभा के आखिरी सत्र में आज तीसरे दिन मतदाता सूची संशोधन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर सवाल-जवाब कर रहे थे। इसी बीच, जैसे ही तेजस्वी ने बिहार के विकास को लेकर कहा कि बिहार पिछड़ रहा है, इस पर नीतीश कुमार भड़क गए।
नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया और उन्हें जमकर डांटा और अपने कार्यकाल तथा लालू-राबड़ी के कार्यकाल की भी याद दिलाई, जिसके बाद सदन का माहौल और भी गरमा गया। आइए जानते हैं आज सदन में नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच हुए सवाल-जवाब का पूरा किस्सा।
तेजस्वी ने SIR पर उठाया ये सवाल
आज तीसरे दिन, जब सदन की कार्यवाही चल रही थी, तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची संशोधन में मांगे गए 11 दस्तावेजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि गरीब ये दस्तावेज कहां से लाएगा। संविधान में सभी नागरिकों को वोट देने का समान अधिकार दिया गया है।
नीतीश ने कहा- “…बकवास करते रहते हो”
तेजस्वी के इस सवाल पर नीतीश कुमार अचानक भड़क गए और तेजस्वी को जमकर डांटा। नीतीश कुमार ने तेजस्वी से कहा, “SIR” की प्रक्रिया अभी चल रही है और आप बुज़ुर्ग हो गए हैं। क्या आपको पता है कि आपके पिता जब मुख्यमंत्री थे, तब क्या हालात थे? हमने जो काम किया है, उसे हम जनता के सामने ले जाएँगे।”
नीतीश कुमार ने आगे तंज कसते हुए कहा, “आप चुनाव लड़ने के लिए तरह-तरह की बकवास करते रहते हैं। आपने महिलाओं के लिए कितना किया है, मुसलमानों के लिए कितना किया है, हम जनता को सब बताएँगे। जब हम आपके साथ थे, तब आपकी खूब तारीफ़ करते थे, अब क्या हो गया है?”
‘बच्चे नहीं हो’- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने तेजस्वी को वो दिन याद दिलाते हुए कहा, “पहले पटना में शाम को महिलाएं बाहर नहीं निकलती थीं। जब हम आए, तो हालात बदल गए। अभी आप बच्चे हैं, आपको क्या पता?” नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने आपको (महागठबंधन) इसलिए छोड़ा क्योंकि आप लोग ठीक से काम नहीं कर रहे थे।