Home > वायरल > Viral Video: गोलगप्पे का ऐसा हाल देख फटी रह गईं लोगों की आंखें, याद आई ‘हीरा ठाकुर’ की खीर!

Viral Video: गोलगप्पे का ऐसा हाल देख फटी रह गईं लोगों की आंखें, याद आई ‘हीरा ठाकुर’ की खीर!

Weird Panipuri Experiment: इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुकानदार कई गोलगप्पों में काजू, किशमिश और बादाम भरता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, इसके बाद वो शख्स इन गोलगप्पों को सफ़ेद गाढ़े घोल में लपेटता है, और फिर पकौड़े की तरह डीप फ्राई करता है।

By: Deepak Vikal | Published: July 23, 2025 4:51:35 PM IST



 Golgappe ke Pakode: चटपटे गोलगप्पे या पानीपूरी का नाम सुनते मुंह में पानी आ जाता है। इस भारतीय स्ट्रीट फ़ूड के दीवाने आपको हर घर में मिल जाएँगे। इसी दीवानगी का फायदा उठाते हुए स्ट्रीट वेंडर भी अक्सर नए-नए प्रयोग करते रहते हैं, ताकि ग्राहकों को कुछ नया परोस सकें। लेकिन एक पानीपूरी वाले भैया ने स्वाद के नाम पर ऐसा अजीबोगरीब प्रयोग किया है, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया है। अगर आप भी पानीपूरी के शौकीन हैं, तो ये वीडियो आपके मुंह का स्वाद बिगाड़ देगा। हो सकता है कि आप गोलगप्पे का टेस्ट ही भूल जाएं।

ऐसा गोलगप्पा देख खराब हो जाएगा दिमाग

इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुकानदार कई गोलगप्पों में काजू, किशमिश और बादाम भरता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, इसके बाद वो शख्स इन गोलगप्पों को सफ़ेद गाढ़े घोल में लपेटता है, और फिर पकौड़े की तरह डीप फ्राई करता है।

ज़ाहिर है, ये सुनकर किसी भी गोलगप्पे प्रेमी का पारा चढ़ सकता है। वहीं, इस अजीबोगरीब रेसिपी को देखने के बाद कुछ लोग दिन में ही लालटेन लेकर उस दुकानदार को ढूँढने निकल पड़े हैं जो ये अजीबोगरीब डिश बनाता है। यह भी देखें: ‘ज़ीरो फ़िगर’ पाने के लिए लड़की ने की ऐसी खतरनाक डाइट, बाल-बाल बची मौत!

इस प्रतिष्ठित स्ट्रीट फ़ूड के साथ छेड़छाड़ या यूँ कहें कि अत्याचार का यह वीडियो @dharmveer.9711 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से अपलोड किया गया है और इसे देखने के बाद पानीपुरी के दीवाने भड़क उठे हैं। लोग दुकानदार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।


 

Priya Saroj Viral Video: धान के खेत में बुआई करती नजर आई रिंकू की दुल्हनिया, Video देखते ही बेहोश हो गए भारतीय क्रिकेटर

आदमी ने गोलगप्पे के पकौड़े तले

एक नाराज़ यूज़र ने कमेंट किया, “ये क्या है, तुमने तो मुझे बवासीर का शिकार बना दिया है।” एक और यूज़र ने मज़ाक करते हुए कमेंट किया, “अरे भाई, अगर ‘सूर्यवंशम’ की खीर बची हो तो मुझे दे देना, क्योंकि पानीपुरी के साथ ऐसी ज्यादती अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” एक अन्य यूजर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, “वह गोलगप्पे के पकौड़े तल रहा है।”

चमत्कार हो गया चमत्कार! शिवरात्रि पर साक्षात नंदी महाराज पी रहे दूध, Video में दिखेगी सनातन धर्म की ताकत

Advertisement