KC Tyagi On Maharashtra Politics: जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने महाराष्ट्र को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी-सपा और शिवसेना-यूबीटी लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं। उनका मानना है कि महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। इसके अलावा, जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने सपा सांसदों के मस्जिद जाने पर अखिलेश यादव का बचाव किया।
महाराष्ट्र में होगा बड़ा उलटफेर!
आपको बता दें कि हाल ही में शरद पवार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की थी। इस घटना के बाद केसी त्यागी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होने वाला है। त्यागी ने यह भी दावा किया कि शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे गुट बीजेपी के संपर्क में हैं। उनके इस दावे की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि हाल ही में मज़ाकिया अंदाज़ में ही सही, सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को अपने साथ आने का ऑफर दिया था।
सपा सांसदों के मस्जिद जाने पर क्या कहा?
समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए एक बयान में केसी त्यागी ने कहा कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी इस मस्जिद के इमाम हैं। उनके निमंत्रण पर सपा सांसद वहाँ चाय पीने गए थे। इससे पहले, भाजपा ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मस्जिद कोई बैठक स्थल नहीं है।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव और सपा सांसद दिल्ली में संसद भवन के पास बनी एक मस्जिद में बैठे देखे गए थे। इस पर भाजपा ने सपा पर हमला बोला है। हालाँकि, केसी त्यागी का बयान बिल्कुल उलट है। उन्होंने कहा कि यह गलत नहीं है।
बिहार में चल रहे SIR पर क्या कहा?
बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर केसी त्यागी ने कहा, एसआईआर का आकलन चल रहा है। 97 फीसदी लोगों ने अपने नाम दर्ज करा लिए हैं। राजनीतिक दलों को एक महीने का समय दिया जाएगा ताकि नाम सही तरीके से शामिल किए जा सकें।