Dimple Kapadia: बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी हैं जो फिल्मी दुनिया को छोड़ चुकी हैं। लेकिन, क्या आप उस अदाकारा के बारे में जानते हैं जिसने अपनी पहली फिल्म के बाद ही एक सुपरस्टार से शादी रचा ली थी, बड़ी बात ये है कि इस एक्ट्रेस ने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी। जी हां, जिस अभिनेत्री के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी जिंदगी अपने आप में किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। यह अभिनेत्री अपनी पहली फिल्म से ही रातोंरात स्टार बन गई और फिर हिट पर हिट फिल्मे देने लगी। जब वो सफलता ऊंचाइयों को छूने लगी तो 16 साल की उम्र में एक सुपरस्टार से शादी कर ली और 17 साल की उम्र में मां बन गई। आइए जान लेते हैं कौन है वो अभिनेत्री ?
कौन थी वो अदाकारा?
यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली डिंपल कपाड़िया हैं। जी हाँ डिंपल कपाड़िया ने 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में एंट्री ली, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर ने भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। बॉबी डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर दोनों की डेब्यू फिल्म थी और डिंपल कपाड़िया की खोज भी मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर ने ही की थी।
15 साल बड़े एक्टर से रचाई शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, डिंपल कपाड़िया फिल्म ‘बॉबी’ में काम कर रही थीं जब उनकी मुलाकात राजेश खन्ना से हुई। राजेश खन्ना ने डिंपल को एक पार्टी में देखा और उनकी खूबसूरती पर फ़िदा हो गए। उस समय डिंपल 16 साल की थीं और राजेश खन्ना 31 साल के थे। कुछ मुलाकातों के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और डिंपल ने अपनी पहली फिल्म ‘बॉबी’ की रिलीज से महज छह महीने पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली, जिनकी वो बहुत बड़ी प्रशंसक थीं। डिंपल और राजेश खन्ना के बीच उम्र में 15 साल का अंतर था।
ऐसे किया करियर बर्बाद
राजेश खन्ना से शादी के चलते डिंपल ने अपनी पहली फिल्म के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। शादी के बाद, जब डिंपल महज 17 साल की थीं, तब उन्होंने अपनी पहली बेटी ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया और फिर अपनी दूसरी बेटी रिंकी का इस दुनिया में स्वागत किया। लेकिन, कुछ ही सालों में डिंपल कपाड़िया को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने फिल्मों में वापसी का फैसला किया। 11 साल के ब्रेक के बाद, डिंपल कपाड़िया ने 1984 में ‘ज़ख्मी शेर’ से फिल्मों में वापसी की।