Home > देश > नशे में धुत दरोगा ने बड़े-बड़े अधिकारियों को लेकर कही ऐसी बात, सुन दंग रह गया पुलिस महकमा, वीडियो जमकर हुआ वायरल

नशे में धुत दरोगा ने बड़े-बड़े अधिकारियों को लेकर कही ऐसी बात, सुन दंग रह गया पुलिस महकमा, वीडियो जमकर हुआ वायरल

UP: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से खाकी वर्दी को कलंकित करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां वर्दी के नशे में धुत एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

By: Divyanshi Singh | Published: July 23, 2025 11:40:14 AM IST



UP: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से खाकी वर्दी को कलंकित करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां वर्दी के नशे में धुत एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ खागा को सौंप दी है। 

नशे में धुत दिखाई दे रहा है इंस्पेक्टर

इस वीडियो में इंस्पेक्टर अपनी ऑन-ड्यूटी वर्दी पहने नशे में धुत दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत इंस्पेक्टर झाड़ियों के पास लेटा हुआ है और खुद से बातें कर रहा है। वीडियो बनाने वाला शख्स जब उससे बात करने की कोशिश करता है, तो इंस्पेक्टर अपनी औकात का रौब दिखाने लगता है और कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। वीडियो बनाने वाला शख्स भी इस बात पर हामी भरता है और इंस्पेक्टर को घर छोड़ने की पेशकश करता है, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिलता। ग्रामीणों ने नशे में धुत दरोगा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया।बताया जा रहा है कि दरोगा खखरेरू थाने में तैनात है, जिसका नाम रघुनाथ सिंह राजावत है।

पहले बनाया वीडियो फिर ASI ने दे दी जान…, इस बार पत्नी नहीं थाना प्रभारी बना मौत की वजह, वीडियो में पीड़ित ने लगाए खून…

डीएसपी कर रहे हैं जाँच

पुलिस विभाग को जैसे ही नशे में धुत इंस्पेक्टर के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुँची और इंस्पेक्टर को थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, खखरेरू थाने में तैनात इंस्पेक्टर रघुनाथ सिंह राजावत नशे में धुत पाए गए। एसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीएसपी बृजमोहन राय ने बताया कि एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। तथ्यों के आधार पर मामले में आगे की विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

MP: ग्वालियर के सड़कों पर कांवड़ियों के साथ खूनी खेल,कई शिव भक्तों की मौत, मामला जान कांप जाएगी रूह

Advertisement