Home > देश > Who is Next VP: CM Yogi की वजह से जो कभी नहीं बन पाए थे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री, उपराष्ट्रपति के लिए उनका नाम चल रहा सबसे आगे

Who is Next VP: CM Yogi की वजह से जो कभी नहीं बन पाए थे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री, उपराष्ट्रपति के लिए उनका नाम चल रहा सबसे आगे

Who is Next VP: भारत के उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से नए उपराष्ट्रपति के नाम पर चर्चा होनी शुरू हो गई है। इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। इस बीच, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम भी चल रहा है।

By: Sohail Rahman | Published: July 23, 2025 11:39:22 AM IST



Who is Next VP: भारत के उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से नए उपराष्ट्रपति के नाम पर चर्चा होनी शुरू हो गई है। इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। इस बीच, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम भी चल रहा है। जो कभी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए थे, लेकिन अंत समय में योगी आदित्यनाथ ने बाजी मार ली थी। हालांकि, बाद में मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल बनाया दिया गया, अब तक वो इसी पद पर कार्यरत हैं। इस बीच, उनके उपराष्ट्रपति बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।

इन नामों पर भी हो रही चर्चा?

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा जोरों पर है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, रामनाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद और कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। कर्पूरी ठाकुर को हाल ही में सरकार ने भारत रत्न से भी सम्मानित किया था। बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के पुत्र राम नारायण ठाकुर के नामों पर चर्चा हो रही है। इसके अलावा, कई लोग नीतीश कुमार का नाम भी ले रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति पद के लिए शायद ही तैयार हों। दूसरी बात, राज्यसभा के सभापति पद के लिए उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं माना जा सकता।

Bihar SIR Process: बिहार मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं होने पर क्या होगा? चुनाव आयोग ने एक-एक शंकाओं को किया दूर, खबर जान लोगों…

शशि थरूर के नाम की भी हो रही चर्चा

कई बड़े पत्रकारों ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके कांग्रेस से नाराज चल रहे शशि थरूर के उपराष्ट्रपति बनने की संभावना जताई है। कांग्रेस को घेरने की रणनीति के तहत भाजपा शशि थरूर का नाम आगे कर सकती है। हाल के वर्षों में शशि थरूर कई बार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ कर चुके हैं। मसलन, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और भारत की विदेश नीति को लेकर सकारात्मक टिप्पणियां की थीं। हालांकि, इसके बावजूद थरूर कई बार साफ कर चुके हैं कि उनकी टिप्पणियां राष्ट्रहित में हैं, न कि भाजपा में शामिल होने या निजी फायदे के लिए।

उपराष्ट्रपति पद स्वीकार करने के लिए उन्हें या तो भाजपा में शामिल होना होगा या फिर सर्वसम्मत उम्मीदवार के तौर पर आगे आना होगा। मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में थरूर के नाम पर कांग्रेस का समर्थन मिलना नामुमकिन सा लग रहा है। लेकिन भाजपा भी यही चाहेगी कि थरूर के नाम पर विपक्ष का समर्थन मिल जाए और कांग्रेस अलग-थलग पड़ जाए।

Bihar politics: मुझे टिकट नहीं मिला तो महुआ से हार…’लालू के लाल’ ने छेड़ दी बड़ी जंग? RJD को दिया ये अल्टीमेटम

जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा?

जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया, इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। लेकिन विपक्ष द्वारा कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सदन में चल रहे हंगामे और जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई बैठक में जेपी नड्डा और किरिन रिजिजू के नहीं जाने को भी कारण बताया जा रहा है। हालांकि, जेपी नड्डा ने इसको लेकर स्पष्टीकरण दे दिया है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की असल वजह स्वास्थ्य कारण है या कुछ। ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।

Parliament Monsoon Session Day 3: विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा संसद सत्र का तीसरा दिन, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

Advertisement