Home > देश > बिना अपॉइंटमेंट के राष्ट्रपति भवन पहुंचे Jagdeep Dhankhar फिर…, इस्तीफे की रात की एक-एक डिटेल आई सामने, सुन चौंक गया हर शख्स

बिना अपॉइंटमेंट के राष्ट्रपति भवन पहुंचे Jagdeep Dhankhar फिर…, इस्तीफे की रात की एक-एक डिटेल आई सामने, सुन चौंक गया हर शख्स

Jagdeep Dhankharसूत्रों के मुताबिक धनखड़ बिना किसी अपॉइंटमेंट के राष्ट्रपति भवन पहुंच गए, जिससे वहां मौजूद अधिकारी चकित रह गए। आनन-फानन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनकी मुलाकात तय की गई। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 9 बजे उपराष्ट्रपति की बिना अपॉइंटमेंट एंट्री से राष्ट्रपति भवन में अफरातफरी मच गई।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 23, 2025 11:40:59 AM IST



Jagdeep Dhankhar: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे मंगलवार को स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य संबंधी कारण बताए हैं, लेकिन सोमवार रात को अचानक उठाए गए इस कदम से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक धनखड़ बिना किसी अपॉइंटमेंट के राष्ट्रपति भवन पहुंच गए, जिससे वहां मौजूद अधिकारी चकित रह गए। आनन-फानन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनकी मुलाकात तय की गई। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 9 बजे उपराष्ट्रपति की बिना अपॉइंटमेंट एंट्री से राष्ट्रपति भवन में अफरातफरी मच गई। जैसे ही यह सूचना ADC को मिली, वे फौरन सैन्य सचिव को बताने दौड़े। इसके कुछ ही देर बाद धनखड़ ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा, जिसकी जानकारी रात 9:25 बजे सार्वजनिक कर दी गई।

धनखड़ का यह कदम इसलिए भी हैरान करने वाला रहा क्योंकि सोमवार को वे दिनभर संसद की कार्यवाही में शामिल रहे और राजस्थान दौरे को लेकर उनके कार्यालय की ओर से प्रेस बयान भी जारी किए जा रहे थे। ऐसे में देर रात अचानक इस्तीफे की खबर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

MP: ग्वालियर के सड़कों पर कांवड़ियों के साथ खूनी खेल,कई शिव भक्तों की मौत, मामला जान कांप जाएगी रूह

जल्द शुरू होगी नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया

धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब निर्वाचन आयोग उपराष्ट्रपति पद के लिए नए चुनाव की तैयारी करेगा। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय द्वारा इस्तीफे की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव कार्यक्रम तय किया जाएगा। उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाता है। अधिसूचना जारी होने के बाद 30 दिन के भीतर मतदान प्रक्रिया पूरी की जाती है।

पीएम मोदी की वापसी के बाद तेज होगी नई तलाश

नए उपराष्ट्रपति को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि सत्ता पक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से लौटने के बाद ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं।

Bihar SIR Process: बिहार मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं होने पर क्या होगा? चुनाव आयोग ने एक-एक शंकाओं को किया दूर, खबर जान लोगों…

Advertisement