Home > देश > Henley Passport Index: पूरी दुनिया में बजा हिंदुस्तान का डंका, बिना वीजा के इतने देशों की यात्रा कर सकते हैं भारतीय नागरिक, Passport की ताकत जान उड़े चीन-पाकिस्तान के होश

Henley Passport Index: पूरी दुनिया में बजा हिंदुस्तान का डंका, बिना वीजा के इतने देशों की यात्रा कर सकते हैं भारतीय नागरिक, Passport की ताकत जान उड़े चीन-पाकिस्तान के होश

Henley Passport Index:हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की इस रिपोर्ट में सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया में सबसे शक्तिशाली माना गया है, जिसके जरिए सिंगापुर के नागरिक 193 देशों की वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल यात्रा कर सकते हैं।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 23, 2025 8:44:49 AM IST



Henley Passport Index: दुनिया में भारत की छवि लगातार बेहतर हो रही है। हाल ही में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने अपनी 2025 की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्टों की सूची में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है। हालाँकि, भारत को अभी इसमें और सुधार करने की ज़रूरत है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की इस रिपोर्ट में सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे ताकतवर माना गया है, जिसके ज़रिए सिंगापुर के नागरिक 193 देशों में वीज़ा-मुक्त या वीज़ा-ऑन-अराइवल यात्रा कर सकते हैं।

8 पायदान का फायदा 

वहीं, भारत 8 पायदान चढ़कर 77वें स्थान पर पहुँच गया है, भारतीय पासपोर्ट से 59 गंतव्यों तक वीज़ा-मुक्त पहुँच उपलब्ध है। अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के विशिष्ट आँकड़ों पर आधारित इस रैंकिंग में सिंगापुर को अमेरिका और ब्रिटेन जैसे वैश्विक दिग्गजों से भी आगे रखा गया है। हालाँकि, इस साल कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी हुए हैं, जैसे पाकिस्तान और मॉरिटानिया ने ई-वीज़ा प्रणाली को अपनाया है, जिससे सिंगापुर की वीज़ा-ऑन-अराइवल वाले देशों की पिछली सूची थोड़ी छोटी हो गई है।

अमेरिका को नुकसान

इस साल, भारत ने विश्व पासपोर्ट रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार करते हुए आठ पायदान की छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुँच गया है। सऊदी अरब भी अपनी सूची में चार नए स्थान जोड़कर 54वें स्थान पर पहुँच गया है। इस बीच, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे पर्यटन दिग्गज नीचे खिसक गए हैं। ब्रिटेन अब 186 गंतव्यों तक पहुँच के साथ छठे स्थान पर है, जबकि अमेरिका 182 गंतव्यों के साथ 10वें स्थान पर है, जो हेनले पासपोर्ट इंडेक्स शुरू होने के बाद से उसकी सबसे निचली रैंकिंग है।

Bihar Politics: कहीं चुनाव बाद जगदीप धनखड़ जैसा…CM नीतीश का पर तेजस्वी का सबसे बड़ा हमला, ‘खराब स्वास्थ्य’ का हवाला

ये देश सबसे नीचे

अफ़ग़ानिस्तान का पासपोर्ट सूची में सबसे नीचे है। इसके नागरिकों को केवल 25 देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश की अनुमति है। अन्य एशियाई देश, जापान और दक्षिण कोरिया, संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिनके पासपोर्ट से बिना पूर्व वीज़ा के 190 गंतव्यों तक पहुँच मिलती है। यूरोप भी बहुत पीछे नहीं है। जर्मनी, फ्रांस और स्पेन सहित सात यूरोपीय संघ के देश 189 गंतव्यों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस बीच, न्यूज़ीलैंड एशिया के बाहर शीर्ष पाँच में एकमात्र गैर-यूरोपीय देश है।

चीन का क्या है हाल ? 

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में वैश्विक पासपोर्ट की ताकत में उल्लेखनीय बदलाव आया है, और 80 से ज़्यादा देश रैंकिंग में कम से कम 10 पायदान ऊपर चढ़े हैं। संयुक्त अरब अमीरात 34 पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर पहुँच गया है, जहाँ 186 देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। चीन भी वीज़ा-मुक्त प्रवेश में बड़े विस्तार के कारण 60वें स्थान पर पहुँच गया है, जहाँ पहले केवल 20 देशों की संख्या थी, जो अब 75 हो गई है। हाल ही में, सभी खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों और दक्षिण अमेरिका के कई देशों को इसमें शामिल किया गया है, जो वैश्विक यात्रियों को आकर्षित करने के चीन के बढ़ते प्रयासों को दर्शाता है।

‘अब मुस्लिम लड़कियों की हिंदू से होगी शादी’, Chhangur Baba पर फूटा योगी यूथ ब्रिगेड का गुस्सा, लव जिहाद के खिलाफ बनाया

Advertisement