Home > खेल > Shubman Gill Press Conference: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कप्तान गिल ने किया खुलासा, ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Shubman Gill Press Conference: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कप्तान गिल ने किया खुलासा, ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट कल यानि 23 जून से शुरू हो रही है। इससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल की प्नेरेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कुछ अच्छी खबरें दी हैं।

By: Deepak Vikal | Published: July 22, 2025 9:16:27 PM IST



IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट कल यानि 23 जून से शुरू हो रही है। इससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल की प्नेरेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कुछ अच्छी खबरें दी हैं। उन्होंने ऋषभ पंत मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। पंत को तीसरे टेस्ट में उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। अब गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि पंत चौथे टेस्ट में विकेटकीपर होंगे। बता दें कि चौथा टेस्ट कल यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है।

शुभमन गिल ने किया पंत पर खुलासा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, “ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे।” लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली में चोट झेलने वाले पंत सोमवार को 2 घंटे तक कड़ा अभ्यास करते नजर आए। याद दिला दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में पंत ने सिर्फ 35 ओवर ही विकेटकीपिंग की थी, उसके बाद बाकी मैच में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आए। हालांकि, बल्लेबाजी में पंत ने पहली पारी में 74 और दूसरी पारी में 9 रनों का योगदान दिया था।

चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया मुश्किल में फंसती दिख रही है क्योंकि स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। कप्तान गिल ने भी साफ कर दिया है कि आकाशदीप चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

IND vs ENG 4th Test: न बुमराह न पंत! इन दो खिलाड़ियों पर भी लटकी तलवार, चौथे टेस्ट में बदल जाएगी भारत की पूरी प्लेइंग-11?

गेंदबाजों में 20 विकेट लेने की क्षमता

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के कमजोर पड़ने की आशंका पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नितीश रेड्डी और आकाशदीप की गैरमौजूदगी में भी भारत के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 20 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।

ऋषभ पंत मौजूदा सीरीज़ में अब तक दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 6 पारियों में 78 से ज़्यादा की औसत से 425 रन बनाए हैं। पंत ने इस सीरीज़ में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।

IND vs ENG 4th Test: चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान, साल के लंबे इंतज़ार के बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Advertisement