Home > देश > Vice President Salary: उपराष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलरी? पद छोड़ने के बाद पेंशन के साथ क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं, जान हैरान रह जाएंगे

Vice President Salary: उपराष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलरी? पद छोड़ने के बाद पेंशन के साथ क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं, जान हैरान रह जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1.66 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलता है। इसके अलावा, उन्हें कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं। जबकि उपराष्ट्रपति को केवल 4 लाख रुपये वेतन मिलता है।

By: Ashish Rai | Published: July 22, 2025 6:14:13 PM IST



Vice President Salary: कल, 21 जुलाई को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह ख़राब स्वास्थ्य बताया है। आइए जानते हैं कि उपराष्ट्रपति के तौर पर उन्हें कितना वेतन मिलता था और इसके साथ ही उन्हें कितनी पेंशन मिलेगी।

क्या भाजपा के ऑपरेशन बिहार से जुड़ा है जगदीप धनखड़ का इस्तीफा? नीतीश कुमार को लेकर छिड़ी सियासी जंग, सोशल मीडिया के पोस्ट में बड़ा दावा

 कितनी मिलती है उपराष्ट्रपति को सैलरी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के उपराष्ट्रपति को प्रतिमाह 4 लाख रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं। साथ ही, उन्हें कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं, जो वेतन में शामिल नहीं होते। देखा जाए तो उपराष्ट्रपति का कोई वेतन नहीं होता। उन्हें उच्च सदन राज्यसभा के सभापति के रूप में वेतन दिया जाता है।

उन्हें कितनी पेंशन मिलेगी?

नियमों के मुताबिक, जगदीप धनखड़ को इस्तीफ़ा देने के बाद भी सरकार से पेंशन मिलती रहेगी। उन्हें उनके वेतन का आधा हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाएगा। इसके अनुसार, उन्हें 1,50,000 से 2,00,000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएँगे।

उनका वेतन प्रधानमंत्री से कितना ज़्यादा है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1.66 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलता है। इसके अलावा, उन्हें कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं। जबकि उपराष्ट्रपति को केवल 4 लाख रुपये वेतन मिलता है।

क्या सेवाएँ प्रदान की जाती हैं?

न केवल अच्छा वेतन और पेंशन, बल्कि उन्हें सरकार द्वारा कई तरह की सुविधाएँ भी दी जाती हैं। जैसे-

  • उन्हें लुटियंस ज़ोन में एक आलीशान घर मिलता है।
  • उन्हें सरकारी कार और पूरी सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है।
  • काम के लिए कई तरह के कर्मचारी उपलब्ध कराए जाते हैं।
  • इसके साथ ही चिकित्सा व्यय और यात्रा व्यय भी दिया जाता है।

Bhupesh Baghel Scams: बेटे Chaitanya को बचाने की खातिर जनता को मूर्ख बना रहे बघेल, 15000 करोड़ से भी बड़े घोटाले की पूरी पोल-पट्टी

Advertisement