Home > वायरल > लड़की ने पैर पर बनवाया मां काली का टैटू, VIDEO वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आया तूफान

लड़की ने पैर पर बनवाया मां काली का टैटू, VIDEO वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आया तूफान

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने अचानक बवाल मचा दिया है। वीडियो में एक लड़की अपने पैरों पर एक टैटू आर्टिस्ट से माँ काली का टैटू बनवाती नज़र आ रही है।

By: Deepak Vikal | Published: July 22, 2025 6:09:19 PM IST



VIRAL VIDEO: हिंदू धर्म में माँ काली का भी अपना एक अलग स्थान है, जिनकी सभी धर्मावलंबियों में पूजा होती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने अचानक बवाल मचा दिया है। वीडियो में एक लड़की अपने पैरों पर एक टैटू आर्टिस्ट से माँ काली का टैटू बनवाती नज़र आ रही है। वीडियो देखने के बाद आप कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, यह आपके धैर्य पर निर्भर करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब आलोचना हो रही है।

लड़की ने अपने पैरों पर माँ काली का टैटू बनवाया

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की एक टैटू आर्टिस्ट के स्टूडियो में औंधे मुँह लेटी हुई है और आर्टिस्ट उसके पैरों के पिछले हिस्से पर एक डिज़ाइन बनाता नज़र आ रहा है। यह आकृति कोई और नहीं, बल्कि हिंदू धर्म में पूजी जाने वाली माँ काली की है। पैरों पर माँ काली की तस्वीर बनवाते समय लड़की को शायद इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि यह वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा सकता है और उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। टैटू आर्टिस्ट भी अपनी धुन में पैरों पर एक आकृति बना रहा है। अब इंटरनेट पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

लोगों को पसंद नहीं आया

टैटू बनाने के बाद इसे इस तरह दिखाया गया है कि हर लड़की के अंदर एक काली छिपी होती है जो उसे कभी कमज़ोर नहीं होने देती। टैटू को इस तरह बनाया गया है कि पीछे चल रहे लोगों को यह साफ़ दिखाई दे, लेकिन लोगों का कहना है कि इसे कहीं और भी लगाया जा सकता था, हमेशा किसी की भावनाओं से खेलना न्याय नहीं है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों का गुस्सा चरम पर है।

Video: नदी किनारे मुंह बाए खड़े नाग, देखें कैसे मछलियों का शिकार करते हैं सांप? जानें पानी के अंदर क्यों नहीं जाते

सोशल मीडिया पर बवाल

वीडियो को Hindutva Vigilant नाम के एक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स भी वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा…किसी भी धर्म का अपमान करना न्याय नहीं है। दूसरे यूज़र ने लिखा…यह सब क्या है? इसके खिलाफ कार्रवाई कब होगी। वहीं एक और यूज़र ने लिखा…अजीब बेशर्म लोग हैं।

Viral Video: देखते ही देखते युवक को जिंदा चबा गई शॉर्क, जान बचाने के लिए अंत तक लड़ी लड़ाई, Video देख लोगों की फटी रह…

Advertisement