Home > देश > Nitish Kumar: नीतीश कुमार को बनाओ उपराष्ट्रपति… बिहार के BJP विधायक ने कर दी मांग, पहले भी हो चुकी है कवायद

Nitish Kumar: नीतीश कुमार को बनाओ उपराष्ट्रपति… बिहार के BJP विधायक ने कर दी मांग, पहले भी हो चुकी है कवायद

Nitish Kumar As Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई। इसके साथ ही एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ कि अब भारत का न्य उपराष्ट्रपति कौन होगा? इसे लेकर अब खींचतान शुरू हो गई है। इस बीच, बिहार से भी उपराष्ट्रपति पद को लेकर एक मांग उठी है।

By: Deepak Vikal | Published: July 22, 2025 3:25:08 PM IST



Nitish Kumar As Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई। इसके साथ ही एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ कि अब भारत का न्य उपराष्ट्रपति कौन होगा? इसे लेकर अब खींचतान शुरू हो गई है। इस बीच, बिहार से भी उपराष्ट्रपति पद को लेकर एक मांग उठी है। भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग कर डाली है।

भाजपा विधायक की इस मांग के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सीएम नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, खुद सीएम नीतीश की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया जाता है, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। यह बिहार के लिए गर्व की बात होगी। भाजपा विधायक ने बिहार विधानसभा सत्र में शामिल होने से पहले यह बात कही है।

नीतीश को लेकर पहले भी हुई है मांग

सीएम नीतीश को लेकर समय-समय पर कई तरह के कयास और मांगें की जाती रही हैं। कुछ महीने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार को देश का उप-प्रधानमंत्री बनाने की मांग की थी। उस समय भी चौबे के इस बयान के कई मायने निकाले गए थे। हालाँकि, सीएम नीतीश ने इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा पहले ही कह चुकी है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

Bhupesh Baghel Scams: बेटे Chaitanya को बचाने की खातिर जनता को मूर्ख बना रहे बघेल, 15000 से भी बड़े घोटाले की पूरी पोल-पट्टी

उपराष्ट्रपति ने सोमवार को दिया था इस्तीफा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम करीब 9 बजे अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया। उन्होंने इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। अपने इस्तीफे में उन्होंने राष्ट्रपति और पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया। इस अचानक इस्तीफे के बाद से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की खबरें चल रही हैं। इसके साथ ही नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर भी कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। खास बात यह है कि लोग नए उपराष्ट्रपति को बिहार से इसलिए भी जोड़ रहे हैं क्योंकि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Parliament Monsoon Session: विपक्षी सांसदों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए शिवराज सिंह, फिर भी नहीं पसीजा अखिलेश-राहुल गांधी का दिल, Video हुआ वायरल

Advertisement