Home > व्यापार > फिल्म करने से पहले ही एक दिन की इतनी कमाई करते थे Saiyaara के एक्टर, Ahaan Panday की नेट वर्थ सुन बड़े-बड़े बिजनेसमैन के उड़े होश

फिल्म करने से पहले ही एक दिन की इतनी कमाई करते थे Saiyaara के एक्टर, Ahaan Panday की नेट वर्थ सुन बड़े-बड़े बिजनेसमैन के उड़े होश

Ahaan Panday net worth:फिल्मों में डेब्यू से पहले, अहान असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने अकाउंट्स से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। इसके अलावा, वह मॉडलिंग के ज़रिए भी कमाई करते हैं।

By: Divyanshi Singh | Published: July 22, 2025 2:57:44 PM IST



Ahaan Panday net worth: सैयारा एक्टर अहान पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। महज तीन दिनों में फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उम्मीद है कि इसका कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से ऊपर जाएगा। बतौर एक्टर अहान पांडे का डेब्यू काफी बड़ा माना जा रहा है। हालांकि सैयारा अहान पांडे की पहली फिल्म है और बेशक इस फिल्म से उनकी कमाई जबरदस्त होने वाली है, लेकिन अहान पहले से ही काफी अमीर हैं।

अहान पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई और बिजनेसमैन चिक्की पांडे के बेटे हैं। उनकी मां डीन पांडे एक लेखिका हैं। अहान की बहन अलाना पांडे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो शादी के बाद अब लॉस एंजिल्स में बस गई हैं। मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे उनकी कजिन हैं।

शुरुआती करियर

सैयारा अहान पांडे की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म है। जो बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। लेकिन अहान इससे पहले ही बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू कर चुके थे। अहान ने फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2, द रेलवे मैन और मर्दानी 2 जैसी कई हिट फिल्मों और वेब सीरीज़ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इसके अलावा, वह मॉडलिंग भी करते थे।

Coldplaygate वायरल वीडियो मामले में एलन मस्क की एंट्री, दिया ऐसा रियेक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कितना कमाते हैं ?

फिल्मों में डेब्यू से पहले, अहान असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने अकाउंट्स से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। इसके अलावा, वह मॉडलिंग के ज़रिए भी कमाई करते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले भी वह 30-35 लाख रुपये महीना कमाते थे। उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये बताई जाती है। हालाँकि, अहान ने अपनी कुल संपत्ति और कमाई के बारे में कुछ नहीं बताया है।

मुंबई में एक आलीशान घर

अहान पांडे अपने पिता चिक्की पांडे और माँ डीन पांडे के साथ मुंबई में एक आलीशान और बड़े घर में रहते हैं। अहान की बहन अलाना ने यूट्यूब चैनल पर घर का टूर दिखाया है। चार मंज़िल में फैला यह घर अलाना पांडे की शाही शादी समेत कई बड़े समारोहों का गवाह रहा है। अहान के घर को अमेज़न प्राइम वीडियो की लाइफस्टाइल सीरीज़ द ट्राइब में भी कुछ समय के लिए दिखाया गया था, जिससे दर्शकों को इस खूबसूरत और आधुनिक घर की झलक मिली थी।

Elon Musk की TESLA का एक ही फीचर है भयंकर महंगा, Car का ये एक फीचर कैसे बना देगा ‘बादशाह’, जानें सारी डिटेल

Advertisement