UP News: सहारनपुर में भाजपा विधायक बिजली विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए। दरअसल, बिजली विभाग के अधिकारी सड़क पर गलत तरीके से लगाए गए खंभों को हटाने के लिए जनता से पैसे मांग रहे थे। इस पर विधायक राजीव गुंबर भड़क गए। उन्होंने न केवल अधिकारियों को डांटा, बल्कि उन्हें शर्म करने को भी कहा। इतना ही नहीं, विधायक ने अपनी जेब से पचास हजार रुपयों की गड्डी निकालकर मेज पर रख दी। फिर उन्होंने कहा कि तुम लोगों को बिना पैसे के काम करना नहीं आता, इसलिए मैं खुद पैसे लेकर आया हूं। अगर और चाहिए तो मेरे घर से ले आओ, लेकिन अब बहानेबाजी नहीं चलेगी।
क्यों आया भाजपा विधायक को गुस्सा?
दरअसल, विधायक को पता चला कि बिजली विभाग बिना पैसे लिए काम नहीं करता। जिसके चलते वह जनता के विकास कार्यों पर चर्चा के लिए सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में शामिल हुए। फिर उन्होंने सहारनपुर ऊर्जा विभाग से कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान विधायक ने जनहित के प्रस्तावों पर काम न करने पर नाराजगी जताई।
सहारनपुर में बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही बजट का रोना रो रहे अधिकारी को अपनी जेब से कैश निकालकर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है#UttarPradesh #Saharanpur #BJPMLA #RajivGumber #ElectricityDept pic.twitter.com/7cqjLaWXGq
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) July 22, 2025
Parliament Monsoon Session Day 2 Live Updates: हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
विधायक ने क्या कहा?
विधायक राजीव गुंबर ने बताया कि रायवाला बाजार में सड़क के बीचोंबीच दो बिजली के खंभे खड़े हैं। जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इन खंभों को हटाने के लिए एस्टीमेट बन चुका है। जिसके लिए धनराशि जमा करानी होगी। इस पर विधायक ने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए धन की आवश्यकता होगी तो मैं दे दूंगा, आप काम करवा लीजिए।
भाजपा विधायक ने जताई आपत्ति
इतना ही नहीं, विधायक ने शाकंभरी विहार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ग्रामीण फीडर से किए जाने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि नगर विधानसभा का परिसीमन हुए काफी समय हो गया है। इसके बावजूद आज भी इन क्षेत्रों को शहरी फीडर से आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पेपर मिल रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी और टैगोर गार्डन में कई बिजली के खंभे बेकार खड़े हैं, जिन्हें तत्काल हटाने की जरूरत है।