Delhi Weather Today: दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी और राहतभरी खबर है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है। वहीं सोमवार की शाम को बादलों की आवाजाही के बीच कई जगह पर भारी बारिश भी हुई है। वहीं अधिकांश राज्यों में मानसून एक्टिव है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में उस तरह से मानसून का जादू अभी तक देखने को नहीं मिल पाया है। अगर बात करें हाल ही के दिनों की तो 21 जुलाई की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।वहीं दिल्ली-एनसीआर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिल्ली में बारिश की वजह से अधिकतम तापमान तेजी से गिरा है। जी हां, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है।
कब होगी तेज बारिश?
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार भी गरज चमक के साथ अच्छी और भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं आने वाली 26 जुलाई तक फिलहाल बारिश इसी तरह रुक-रुक कर होती रहेगी। दिल्ली में बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। वहीं तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट आएगी। कहने को अब भी तापमान बढ़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 26 जुलाई तक तापमान स्थिर रहेगा। हवाएं भी चलती रहेंगी। बीच-बीच में धूल भरी आंधी भी देखने को मिलेगी।
जानिए अन्य राज्यों का हाल
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) और आसपास के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं 23 से 27 जुलाई के दौरान देश के पूर्वी भागों यानी गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भी भारी बारिश होने की संभावना है। आने वाले 5-7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।