Home > खेल > IND vs ENG 4th Test: इस ऑलराउंडर के बाद ये खूंखार गेंदबाज भी हुआ टीम से बाहर, BCCI ने घोषित की नई टीम, जानें किसे मिला मौका?

IND vs ENG 4th Test: इस ऑलराउंडर के बाद ये खूंखार गेंदबाज भी हुआ टीम से बाहर, BCCI ने घोषित की नई टीम, जानें किसे मिला मौका?

IND vs ENG Test Series 2025: नीतीश कुमार रेड्डी के पूरी सीरीज़ से बाहर हो होने के बाद अब तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह चोट के कारण 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने नई टीम पर अपडेट भी दे दिया है।

By: Deepak Vikal | Last Updated: July 21, 2025 4:59:10 PM IST



IND vs ENG Test Series 2025: नीतीश कुमार रेड्डी के पूरी सीरीज़ से बाहर हो होने के बाद अब तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह चोट के कारण 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने नई टीम पर अपडेट भी दे दिया है। अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। भारत 5 मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रहा है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा, जो शुभमन गिल और टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है।

बीसीसीआई ने नितीश रेड्डी के बारे में एक आधिकारिक बयान में कहा, “ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएँ घुटने की चोट के कारण बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। नितीश जल्द ही भारत लौटेंगे। टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।”

अर्शदीप सिंह को लगी चोट

बीसीसीआई ने अर्शदीप सिंह के बारे में अपने बयान में कहा, “अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बेकेनहैम में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएँ अंगूठे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नज़र रख रही है।” अर्शदीप सिंह को भी टांके आए हैं। माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। अब मुमकिन है कि योजना के विपरीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलें।

Hockey Asia Cup 2025: क्रिकेट के बाद हॉकी में पहुंचा भारत-पाक विवाद, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने FIH को लिखा पत्र, हॉकी टीम को इंडिया भेजने से किया इनकार

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की नई टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

भारत ने खेलने से मना किया तो शाहिद अफरीदी को लगी मिर्ची, इस खिलाड़ी को बताया सड़ा अंडा, पूरा मामला जान हर हिंदुस्तानी को इंडियन टीम पर होगा गर्व

Advertisement